मुकेश अंबानी को धमकी मिलने का मामला: पुलिस ने तेलंगाना से एक शख्स को किया गिरफ्तार

पुलिस इसकी जांच कर रही है कि क्या यह व्यक्ति का सही आईडी है या फेक आईडी से यह मेल भेजे गए हैं. इसके साथ ही पुलिस बेल्जियम की मेल प्रोवाइडर कंपनी से भी संपर्क कर रही है और उनसे इस मेल आईडी के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मुकेश अंबानी को धमकी देने के मामले में एक गिरफ्तार
नई दिल्ली:

उद्योगपति मुकेश अंबानी को ईमेल से धमकी मामले में पुलिस ने 19 साल के एक शख्स को तेलंगाना से गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान गणेश रमेश वनपारधी के रूप में की है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसे 8 नवंबर तक के लिए कस्टडी में ले लिया है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी को तीन बार जान से मारने की धमकी मिली थी. तीसरी धमकी भी ईमेल के जरिए मिली है जिसमें जिसमें 400 करोड़ की फिरौती मांगी गई है. पुलिस की जांच में पता चला है कि मेल आईडी किसी शादाब खान नाम के व्यक्ति का है और यह मेल बेल्जियम से आए हैं.

पुलिस इसकी जांच कर रही है कि क्या यह व्यक्ति का सही आईडी है या फेक आईडी से यह मेल भेजे गए हैं. इसके साथ ही पुलिस बेल्जियम की मेल प्रोवाइडर कंपनी से भी संपर्क कर रही है और उनसे इस मेल आईडी के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. 

Advertisement

मुकेश अंबानी के सुरक्षा प्रभारी ने FIR कराया दर्ज
वहीं, शुक्रवार, 27 अक्टूबर को मुकेश अंबानी को एक अज्ञात व्यक्ति से जान से मारने की धमकी के साथ 20 करोड़ रुपये की मांग वाला पहला ईमेल मिला था. इसके बाद उद्योगपति के सुरक्षा प्रभारी ने गामदेवी पुलिस स्टेशन में एक एफआईआर दर्ज कराई थी. यह ईमेल शादाब खान के नाम यूजर ने भेजा था. इस धमकी भरे ईमेल में लिखा था कि अगर  20 करोड़ रुपये नहीं दिए, तो हम तुम्हें जान से मार देंगे. हमारे पास भारत के सबसे अच्छे शूटर्स हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Child Trafficking: NDTV India की मुहिम...लापता मासूमों का मुजरिम कौन? आखिर कब मिलेगा इंसाफ
Topics mentioned in this article