NEET-UG 2025 के कैंडीडेट्स को धोखा देने का मामला, आरोपियों ने ऐंठे लाखों, सीबीआई ने धरा

CBI ने NEET-UG 2025 परीक्षा में कम अंक लाने वाले छात्रों के माता-पिता से मार्क्स बढ़वाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्‍ली:

CBI ने NEET-UG 2025 परीक्षा में कम अंक लाने वाले छात्रों के माता-पिता से मार्क्स बढ़वाने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में दो व्यक्तियों – संदीप शाह और सलीम पटेल – को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने खुद को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के अधिकारियों से जुड़े होने का दावा किया था. साथ ही प्रति अभ्यर्थी 90 लाख रुपये की मांग की, जिसे बाद में 87.5 लाख रुपये तक तय किया गया. 

सीबीआई के अनुसार, आरोपी मुंबई के एक फाइव-स्टार होटल में अभ्यर्थियों के माता-पिता से मिलते थे और उन्हें परीक्षा के अंक बढ़ाने का वादा करते थे. जांच में पता चला कि आरोपी ने नकद और हवाला के जरिए बड़ी रकम वसूली थी. मोबाइल फोन की फॉरेंसिक जांच में व्हाट्सएप चैट, अभ्यर्थियों के रोल नंबर, प्रवेश पत्र, ओएमआर शीट और वित्तीय लेनदेन के सबूत मिले हैं. 

सीबीआई ने दोनों आरोपियों को मुंबई और सांगली से गिरफ्तार किया. दोनों को विशेष सीबीआई अदालत में पेश किया गया, जहां उनकी पुलिस हिरासत 16 जून तक बढ़ा दी गई है. जांच में अब तक किसी सरकारी अधिकारी या NTA कर्मी की संलिप्तता सामने नहीं आई है. आरोपी केवल झूठे दावे कर अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों को गुमराह कर रहे थे. मामले की जांच जारी है. 

Featured Video Of The Day
Top News: Bhutan Massive Fire | Pune Engineer Suicide | HC On I Love You | Rajasthan Rain