पत्रकार के खिलाफ अभद्र और भड़काऊ बयान को लेकर मुकदमा दर्ज, उपद्रवियों की गिरफ्तार के लिए दबिश तेज

महज मंदिर के भंडारे में शामिल होने पर नसीम अहमद के परिजनों के खिलाफ इन कट्टरपंथियों ने संगठित रूप से चरित्र हनन का अभियान सोशल मीडिया पर चलाया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
आगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.
आगरा:

आगरा के वरिष्ठ पत्रकार नसीम अहमद के खिलाफ सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान और अभद्र टिप्पणी के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है. मामला 31 अक्टूबर का है, जब वरिष्ठ पत्रकार नसीम अहमद श्री मनकामेश्वर मंदिर में आयोजित वार्षिक भंडारे में शामिल हुए थे. आयोजन में पत्रकार नसीम अहमद को मंदिर के महंत ने पटका पहनाकर चंदन लगा दिया था. इस चंदन और पटका वाली तस्वीर को कुछ लोगों ने भड़काऊ बयानों के साथ सोशल मीडिया पर वायरल करना शुरू कर दिया.

पत्रकार नसीम अहमद एवं उनके परिवार पर कुछ कट्टरपंथी असामाजिक तत्वों द्वारा अभद्र टिप्पणी की जाने लगी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी जाने लगी. जिसके बाद उन्होंने प्रशासन को पत्र लिखकर आगरा के ही एक कथित पत्रकार मोहम्मद अरशद उर्फ यानी एवं इमरान कुरैशी व अन्य पर अपनी जानमाल के खतरे का अंदेशा जताते हुए उन पर कार्रवाई की मांग की. आरोपों को प्रथम दृष्टया सही पाते हुए आगरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया है.

आगरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा के नेतृत्व में मुस्लिम बाहुल्य मंटोला व ढोलिखार क्षेत्र में लगातार फ्लैग मार्च कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाने की अपील की जा रही है.

बता दें कि आरोपी कथित पत्रकार मोहम्मद अरशद पहले भी हिंदू-मुस्लिम फसाद के मामले में जेल जा चुका है. क्षेत्र में उसकी पहचान एक कट्टर एवं फसादी व्यक्ति की है. ये लोग अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पत्रकार नसीम अहमद के खिलाफ जहरीले पोस्ट कर रहे थे, जिससे सामाजिक एकता और शहर का अमन चैन खतरे में पड़ने की संभावना नजर आ रही थी.

महज मंदिर के भंडारे में शामिल होने पर नसीम अहमद के परिजनों के खिलाफ इन कट्टरपंथियों ने संगठित रूप से चरित्र हनन का अभियान सोशल मीडिया पर चलाया. इससे पत्रकार नसीम अहमद का पूरा परिवार खौफ और दहशत में जीने लगा था.

लिहाजा नसीम अहमद के आवेदन और उनके दिए गए सबूतों के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध एडीजी जॉन आगरा परिक्षेत्र ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया गया है. आगरा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की अमन पसंद और बुद्धिजीवियों ने सराहना की है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sriram Krishnan News: कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिन्‍हें Donald Trump ने सौंपी AI की कमान | America