योग गुरु रामदेव का कार्टून बनाने पर दो कार्टूनिस्ट के खिलाफ केस दर्ज

उत्तराखंड पुलिस ने मंगलवार को देहरादून के दो कार्टूनिस्ट के खिलाफ कथित तौर पर योग गुरु रामदेव के अश्लील पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला दर्ज किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दो कार्टूनिस्ट के खिलाफ केस दर्ज

उत्तराखंड पुलिस ने मंगलवार को देहरादून के दो कार्टूनिस्ट के खिलाफ कथित तौर पर योग गुरु रामदेव के अश्लील पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला दर्ज किया. आरोप है कि अश्लील पोस्टर बनाकर  योग गुरु रामदेव की छवि खराब करने की कोशिश की गई है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

कनखल थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि पतंजलि योगपीठ के कानूनी प्रकोष्ठ द्वारा दर्ज कराई गई. शिकायत के आधार पर कार्टूनिस्ट गजेंद्र रावत और हेमंत मालवीय के खिलाफ यहां कनखल थाने में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि दोनों पर अश्लील पोस्टर बनाकर और इन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर योग गुरु की छवि खराब करने का आरोप है. 

अधिकारी ने बताया कि इन लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी गई है. 

ये भी पढ़ें:-
COVID-19 टीकाकरण : जानें - किसे लग सकती है वैक्सीन, किसे नहीं?
चीन में कोरोना के BF.7 वैरिएंट का ‘कोहराम', अस्‍पताल भरे, मुर्दाघरों में लंबी लाइनें, लाखों मौतों का अनुमान
चीन में कोरोना केसों में हो रही वृद्धि के बीच बढ़ गई नींबू की मांग? ये है वजह

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: America ने क्यों हाथ खड़े किए? | Donald Trump | Vladimir Putin | NDTV Duniya