राज ठाकरे के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज, सभा के दौरान लहराई थी तलवार

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे (MNS chief Raj Thackeray) के खिलाफ तलवार लहराने के मामले पर FIR दर्ज हुई है. जानकारी के अनुसार ठाणे के नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में राज ठाकरे पर आर्म्स एक्ट के तहत ये केस दर्ज किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ठाणे के नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में राज ठाकरे पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
ठाणे:

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे (MNS chief Raj Thackeray) के खिलाफ तलवार लहराने के मामले पर FIR दर्ज हुई है. जानकारी के अनुसार ठाणे के नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में राज ठाकरे पर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. भारतीय हथियार कायदा 4,व 25 के तहत ये मामला दर्ज हुआ है. मनसे नेता अविनाश जाधव और रविन्द्र मोरे पर भी केस रजिस्टर किया गया है. दरअसल राज ठाकरे ने मंगलवार को एक सभा में तलवार लहराई थी.

मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग कर रहे हैं

राज ठाकरे मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग लंबे समय से कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने समान नागरिक संहिता की वकालत की और जनसंख्या वृद्धि को नियंत्रित करने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने ठाणे में एक रैली में अपनी ये मांग भी दोहराई कि मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने चाहिए. इसके लिए महाराष्ट्र सरकार को तीन मई से पहले कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया. ठाकरे ने कहा, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस देश में समान नागरिक संहिता लागू करनी चाहिए.'' उन्होंने कहा कि जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए एक कानून लाया जाना चाहिए.

ठाकरे ने धमकी दी कि अगर शिवसेना के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने तीन मई से पहले मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए तो मनसे कार्यकर्ता मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा बजाएंगे. उन्होंने कहा कि यह धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक मुद्दा है क्योंकि लाउडस्पीकर से सभी को परेशानी होती है.

Advertisement

ठाकरे ने इस आलोचना का जवाब दिया कि वह 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर हमला करते थे, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का नोटिस प्राप्त होने के बाद उनके सुर बदल गए. उन्होंने कहा कि ऐसा बिलकुल नहीं है कि उनका राजनीतिक रुख बदलता रहा है. मनसे प्रमुख ने कहा कि अगर भाजपा सरकार ने कोई गलत फैसला लिया तो वह उसकी फिर से आलोचना करने से नहीं हिचकेंगे. उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार पर जाति की राजनीति करने का भी आरोप लगाया. (भाषा इनपुट के साथ)

Advertisement

VIDEO: कांट्रेक्‍टर की मौत के मामले में कर्नाटक के मंत्री खिलाफ BJP आलाकमान करेगा कड़ी कार्रवाई: सूत्र ?

Featured Video Of The Day
IND vs AUS: Australia को हरकार पांचवी बार Champions Trophy के Final में पहुंची Team India
Topics mentioned in this article