मध्यप्रदेश के मंदसौर (Mandsaur) के ग्रामीण इलाकों में दलितों की बारात (Dalit Marriage procession) रोके जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. दबंगों द्वारा ना सिर्फ दलितों की बारात को रोका जा रहा है बल्कि उनके साथ अभद्रता भी की जा रही है. पहले भी दो मामलों में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बारात निकाली गई थी. एक और ऐसा ही मामला मंदसौर के शामगढ़ थाना क्षेत्र के गुराडिया माता में सामने आया है. शनिवार रात गांव में निकल रही दलित की बारात को दबंगों द्वारा रोके जाने के आरोप लगे हैं. आरोप है कि दबंगों ने ना सिर्फ दलित की बारात को रोका बल्कि उनके साथ गाली-गलौज, अभद्र व्यवहार और मारपीट भी की. पीड़ित पक्ष ने इसकी शिकायत शामगढ़ थाने में दर्ज करवाई है. शिकायत के आधार पर शामगढ़ पुलिस ने 8 नामजद आरोपियों के पर रविवार शाम एफआईआर दर्ज की है.
यूपी के बांदा जिले में दबंगों की पिटाई से डरे दलित परिवार ने घर छोड़ा, पुलिस पर लगाया यह आरोप..
आरोपियों पर आईपीसी की धारा 323, 294, 506, 147, 149, 3(1)(ध), 3(1)(द), 3(1)za(B), 3(2)va के तहत मामला दर्ज किया है. गौरतलब है कि यह क्षेत्र केबिनेट मंत्री हरदीप सिंह डंग का विधानसभा क्षेत्र है जहां इस तरह का यह दूसरा मामला सामने आया है.
सरकारी हैंडपंप छूने के विवाद में दलित की पिटाई, पुलिस ने दर्ज किया मामला
शामगढ़ थाने में दर्ज एफआईआर के अनुसार रविवार रात तकरीबन 8:30 बजे शामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गुराडिया माता जी में दूल्हे दीपक की बारात निकल रही थी. इसी दौरान गांव के कुछ लोग वहां पहुंचे और बारात को रोका. दूल्हे और बारातियों के साथ मारपीट भी की गई और बारात नहीं निकलने दी जिसके बाद पुलिस थाने में आकर एफआईआर दर्ज करवाई गई है.