ओडिशा तट के पास एक मालवाहक जहाज के अचानक पलट जाने से रविवार तड़के हड़कंप मच गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जहाज के एक होल्ड में पानी भरने के कारण यह हादसा हुआ. गनीमत यह रही कि सभी 24 क्रू सदस्य सुरक्षित बचा लिए गए हैं.
भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard - ICG) और नौसेना की सक्रियता से बड़ा हादसा टल गया. INS सुजाता ने तीन क्रू सदस्यों कैप्टन, चीफ इंजीनियर और सेकंड इंजीनियर को सुरक्षित रेस्क्यू किया, जो हादसे के वक्त पोत पर ही मौजूद थे. बाकी 21 क्रू सदस्यों को इससे पहले सुरक्षित निकाल लिया गया था.
आईसीजी के मुताबिक, जहाज के झुकने से कुछ कंटेनर पानी में गिर गए हैं. वर्तमान में कितना नुकसान हुआ है इसकी जांच हो रही है (risk assessment) इसकी जांच हो रही है. रेस्क्यू के साथ-साथ सैल्वेज ऑपरेशन की योजना पर भी काम चल रहा है. पोत की स्थिरता बनाए रखने के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं. वहीं, आईसीजी के जहाज और एयरक्राफ्ट लगातार हालात पर नज़र रखे हुए हैं और कोऑर्डिनेशन जारी है.
ये भी पढ़ें-: दिल्ली-एनसीआर में ये हो क्या रहा है? आंधी बारिश ने फिर मचाई तबाही, जगह-जगह जलभराव, देखिए VIDEO