रत्नागिरी के पास समंदर में मालवाहक जहाज पलटा, सभी एजेंसियों को किया गया अलर्ट

रत्नागिरी के पास समंदर में एक मालवाहक जहाज के पलटने की खबर है. कोस्ट गार्ड के मुताबिक यह  तेल वाहक बार्ज सिंगापुर की एक कंपनी का है. 17 जुलाई को ही कोस्ट गार्ड ने रत्नागिरी से एक ऑपरेशन लांच किया और घटना स्थल का हवाई सर्वेक्षण भी किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
रत्नागिरी के पास समंदर में मालवाहक जहाज पलटा
रत्नागिरी:

रत्नागिरी के पास समंदर में एक मालवाहक जहाज के पलटने की खबर है. कोस्ट गार्ड के मुताबिक यह  तेल वाहक बार्ज सिंगापुर की एक कंपनी का है. 17 जुलाई को ही रत्नागिरी से एक ऑपरेशन लांच किया गया और जहाज का हवाई सर्वेक्षण भी किया गया. सबेरे इस मालवाहक जहाज को पलटे हुए स्थिति में देखा गया. बहरहाल, 17 जुलाई को सूचना मिलने के बाद से ही कोस्ट गार्ड उस पर नजर बनाए हुए है. कोस्ट गार्ड ने इस मामले की जानकारी ASL Offshore and Marine Pte Ltd सिंगापुर कंपनी को दे दिया है. 

बहरहाल, सिंगापुर की कंपनी ने एक टीम रवाना कर दिया है जो जहाज को किनारे तक लाने का काम करेगी.

जहाज से तेल और अन्य वस्तु समुद्र में फ़ैल सकता है इसलिए मछुआरों और सभी एजेंसियों को भी अलर्ट किया गया है. साथ ही कोस्ट गार्ड की टीम इस हादसे पर नज़र रखे हुए है.

Featured Video Of The Day
Kanpur Student Death: 'सपने में आती थीं शैतान आत्माएं..' परेशान होकर 11वीं के छात्र ने की आत्महत्या
Topics mentioned in this article