सिगरेट नहीं दी तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर पर चढ़ा दी गाड़ी, बेंगलुरु की सनसनीखेज वारदात

सॉफ्टवेयर इंजीनियर संजय को घायल हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां दो दिन के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई. जबकि संजय का दोस्त चेतन गंभीर रूप से घायल और उसका इलाज अभी चल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आरोपी प्रतीक ने कथित तौर पर युवकों से सिगरेट मांगी, लेकिन उन्होंने सिगरेट देने से मना कर दिया था.
बेंगलुरु:

बेंगलुरु में एक सनसनीखेज घटना हुई है, जहां सिगरेट को लेकर हुई तीखी बहस एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत का कारण बन गई. बताया जा रहा है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर संजय और उसका दोस्त चेतन वर्क फ्रॉम होम करते थे. अपनी नाइट शिफ्ट खत्म करने के बाद दोनों चाय पीने के लिए बाहर निकले थे. संजय और चेतन सड़क किनारे एक स्टॉल पर चाय पी रहे थे, तभी क्रेटा कार में सवार एक जोड़ा उनके पास आया. आरोपी प्रतीक ने कथित तौर पर युवकों से सिगरेट मांगी. जब उन्होंने मना कर दिया और कहा कि अगर वह चाहे तो खुद ले ले, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई. यह घटना 10 मई को सुबह 4 बजे कोनानाकुंटे क्रॉसकी है.

जानबूझकर बाइक को मारी टक्कर

स्थानीय निवासियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को शांत किया. इसके बाद संजय और चेतन बाइक पर सवार होकर मौके से चले गए. संजय बाइक चला रहा था और चेतन पीछे बैठा था. हालांकि, जब वे यू-टर्न ले रहे थे, तो प्रतीक ने कथित तौर पर अपनी कार से उनका पीछा किया और जानबूझकर बाइक को टक्कर मार दी.

संजय को गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही बेहोश हो गया. उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दो दिन बाद उसकी मौत हो गई. चेतन का गंभीर रूप से घायल होने के कारण इलाज जारी है.

Advertisement

सुब्रमण्यपुरा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर प्रतीक को गिरफ्तार कर लिया है, जो अब हिरासत में है. घटना की सीसीटीवी फुटेज अब बरामद कर ली गई है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
भयावह वीडियो! आया सैलाब... तेज बहाव में फंसी Fortuner Car | Uttarakhand Rain | Breaking News
Topics mentioned in this article