कार सवार युवकों की दबंगई, बुजुर्ग को बेरहमी से पीटा, वीडियो हो रहा वायरल

वीडियो में देखा जा सकता है कि कार से उतर कर तीन से चार युवक एक बुजुर्ग व्यक्ति की जमकर पिटाई कर रहे हैं. बुजुर्ग व्यक्ति दबंग युवकों से बचने की कोशिश कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इस मामले में पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है

हापुड़ : उत्‍तर प्रदेश के हापुड़ में कार सवार युवकों की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार से उतर कर तीन से चार युवक एक बुजुर्ग व्यक्ति की जमकर पिटाई कर रहे हैं. बुजुर्ग व्यक्ति दबंग युवकों से बचने की कोशिश कर रहा है, लेकिन यह युवा एक के बाद एक थप्पड़ की बौछार बुजुर्ग व्यक्ति पर कर रहे हैं. 

यह पूरा वीडियो थाना पिलखुवा क्षेत्र के छिजारसी टोल के पास का बताया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई. इस मामले में हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इसमें दिख रहा है कि एक वृद्ध पुरुष के साथ कुछ गाडी चालक हाथापाई कर रहे हैं. वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा उसमें अभियुक्त पंजीकृत कर लिया गया है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी. 

Featured Video Of The Day
Top Headlines: One Nation One Election पर बनी JPC में अब 39 सदस्य |SP MP Barq पर करोड़ों का जुर्माना