फोटो को जोड़े हाथ और फूट पड़े आंसू... बेटे को विदाई देते कैप्टन सभरवाल के पिता का यह विडियो रुला रहा

सुमित सभरवाल उस दर्दनाक हादसे का हिस्सा थे, जिसमें 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एक यात्री विमान क्रैश हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कैप्टन सुमित सभरवाल की अंतिम यात्रा में उनके पिता का भावुक वीडियो सामने आया है.
  • सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पिता बेटे की तस्वीर के सामने हाथ जोड़े रोते नजर आ रहे हैं.
  • 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एक यात्री विमान क्रैश हुआ, जिसमें 241 लोग मरे गए थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जान गंवाने वाले कैप्टन सुमित सभरवाल की अंतिम यात्रा में एक दृश्य ने हर किसी की आंखें नम कर दीं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कैप्टन सुमित के पिता अंतिम दर्शन के दौरान अपने बेटे की तस्वीर के सामने हाथ जोड़कर रोते हुए नजर आते हैं. उनके कांपते होंठ, आंखों से बहते आंसू और झुकी हुई देह एक पिता के उस दर्द को बयान करती है, जिसे शब्दों में पिरोना नामुमकिन है.

सुमित सभरवाल उस दर्दनाक हादसे का हिस्सा थे, जिसमें 12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एक यात्री विमान क्रैश हो गया था. इस हादसे में कुल 241 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें 12 क्रू मेंबर्स भी शामिल थे. मुंबई निवासी सुमित उस फ्लाइट के पायलट थे और उन्होंने आखिरी वक्त तक विमान को संभालने की कोशिश की.

वीडियो में देखा जा सकता है कि चारों ओर लोगों की भीड़ है, लेकिन सबसे करुण दृश्य उनके पिता का है. जो कभी बेटे की फोटो को निहारते हैं, कभी कुछ प्रार्थना कर रहे हैं और फिर फफक कर रो पड़ते हैं. सुमित के पिता की आंखों में सिर्फ आंसू नहीं हैं, वहां अधूरी उम्मीदें, टूटा गर्व और एक अनसुना चीखता सवाल भी है. एक ऐसा बेटा, जो देश के लिए उड़ान भरते हुए हादसे का शिकार हो गया, वो इस तरह असमय कैसे चला गया? यह वीडियो केवल एक पिता के दुख की कहानी नहीं है, यह उस हर परिवार की पीड़ा है, जिसने अपने बच्चे को कर्तव्य निभाते हुए खो दिया. 

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case Update: मोकामा का 'खूनी खेल'! Anant Singh को Jail | Dularchand Yadav | Bihar