"कैप्टन दगा हुआ कारतूस हैं, फ्रॉड हैं" : सोनिया गांधी को लिखे अमरिंदर सिंह के खत पर बोले नवजोत सिद्धू

कैप्टन ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिद्धू के साथ विवाद के चलते सितंबर में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू.
नई दिल्ली:

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सात पन्ने के त्यागपत्र में गांधी परिवार की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें राज्य की सरकार से हटाने के लिए 'साजिश' रची गई. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र में सिंह ने मुख्यमंत्री रहते हुए अपनी उपलब्धियां गिनाई हैं. उन्होंने कांग्रेस की पंजाब इकाई के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत पर भी निशाना साधा. इस खत पर नवजोत सिंह सिद्धू ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को 'दगा हुआ कारतूस' बताया है. 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सिद्धू के हवाले से लिखा है, 'कैप्टन एक दगा हुआ कारतूस हैं. वह एक धोखेबाज हैं. अब वह दावा कर रहे हैं कि मंत्री अवैध खनन में शामिल थे फिर उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की? वह एक कायर हैं.'

बता दें, कैप्टन ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिद्धू के साथ विवाद के चलते सितंबर में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

Advertisement

अमरिंदर सिंह के नई पार्टी की घोषणा करने के बाद पंजाब कांग्रेस में एकजुटता की कवायद

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, सोनिया गांधी को लिखे पत्र में कैप्टन कहा कि 'सार्वजनिक जीवन के 52 वर्षों तक उन्हें गहराई से व्यक्तिगत तौर पर जानने के बावजूद वह (सोनिया) उन्हें या उनके चरित्र को कभी समझ नहीं सकीं. आपने सोचा कि इतने सालों के बाद मुझे हाशिये पर डाल देंगी. मैं न तो थका हूं और न ही सेवानिवृत्त हुआ हूं. मुझे लगता है कि मैं अपने पंजाब को अभी और बहुत कुछ दे सकता हूं. मैं सैनिक हूं और कभी भुलाया नहीं जा सकता.'

Advertisement

अमरिंदर सिंह की नई राजनीतिक पार्टी का नाम होगा पंजाब लोक कांग्रेस

साथ ही उन्होंने सिद्धू को कांग्रेस की पंजाब इकाई का अध्यक्ष बनाये जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा, 'पंजाब के सभी सांसदों और मेरी आपत्ति के बावजूद आपने पाकिस्तानी ‘डीप स्टेट' (सैन्य महकमे) के मददगार नवजोत सिंह सिद्धू को नियुक्त किया, जिसने सार्वजनिक रूप से पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल बाजवा और प्रधानमंत्री इमरान खान को गले लगाया था. खान और बाजवा वह लोग हैं, जिन्होंने भारतीयों की हत्या करने के लिए सीमापार आतंकवादी भेजे.'

Advertisement

पंजाब: कैप्टन अमरिंदर ने बनाई नई पार्टी, सभी विधानसभा सीटों पर उतार सकती है उम्मीदवार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gujarat Politics: क्या गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस सरदार पटेल पर कोर्स करेक्शन कर रही है?
Topics mentioned in this article