पुंछ हमले में शहीद सैनिकों की याद में कैंडल लाइट मार्च निकाला गया

अधिकारियों ने कहा कि मार्च में शामिल ग्रामीणों ने सेना की प्रशंसा में नारे लगाए और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बृहस्पतिवार को पुंछ में आतंकवादियों द्वारा सेना के वाहन पर किए गए हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान शहीद हो गए थे और एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. (सेना के वाहन की फाइल फोटो)
जम्मू:

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी हमले में शहीद हुए पांच जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए रविवार को किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर गांव में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने ‘कैंडललाइट मार्च' निकाला. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, “किश्तवाड़ जिले के छतरू क्षेत्र का चिंगम गांव, जहां यह मार्च निकाला गया था, कभी आतंकवाद का गढ़ हुआ करता था. करीब एक दशक पहले सुरक्षाबलों द्वारा इसे आतंकवाद से मुक्त कर दिया गया था.”

‘कैंडललाइट मार्च' में हिस्सा लेने वालों ने भारतीय सेना के ट्रक पर हुए इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा की. यह ट्रक इफ्तार के लिए फल ले जा रहा था.

गौरतलब है कि बृहस्पतिवार को पुंछ में आतंकवादियों द्वारा सेना के वाहन पर किए गए हमले में राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान शहीद हो गए थे और एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था.

अधिकारियों ने कहा कि मार्च में शामिल ग्रामीणों ने सेना की प्रशंसा में नारे लगाए और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

यह भी पढ़ें
पत्नी की वजह से देश से बाहर नहीं भागा खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह - सूत्र
मध्य प्रदेश में सामूहिक विवाह से पहले दुल्हनों के प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने पर विवाद

Featured Video Of The Day
Priyanka Gandhi Full Speech: Vande Mataram पर Debate, प्रियंका गांधी ने सरकार को घेरा | Lok Sabha