विजयपुरा:  कैनरा बैंक डकैती कांड में मैनेजर का बेटा ही निकला मास्‍टरमाइंड, ग्रिल काटकर की थी चोरी  

विजयपुरा जिले के मंगोली कस्बे में स्थित कैनरा बैंक में 23 मई 2025 की शाम 7:00 बजे करोड़ों रुपये की चोरी की वारदात अंजाम दी गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेंगलुरु:

विजयपुरा जिले के मंगोली कस्बे में स्थित कैनरा बैंक में हुई करोड़ों की चोरी का पर्दाफाश आखिरकार हो गया है. यह सनसनीखेज वारदात 23 मई 2025 की शाम 7:00 बजे  अंजाम दी गई थी. चोरों ने फिल्मी स्टाइल में बैंक की खिड़कियों की ग्रिल काटकर भीतर प्रवेश किया. फिर लॉकर रूम की ग्रिल काटकर, उसे मोड़ते हुए अंदर घुसे. वहां से उन्होंने करीब 58.97 किलो (58,976.94 ग्राम) सोने के गहने, जिसकी अनुमानित कीमत 53.26 करोड़ रुपये है और 5,20,450 रुपये कैश पर हाथ साफ कर दिया. कुल मिलाकर चोरों ने 53.31 करोड़ रुपये की लूट को अंजाम दिया. 

पहचान छुपाने की भी कोशिश 

इतना ही नहीं, अपनी पहचान छुपाने के लिए आरोपी बैंक में लगे CCTV सिस्टम का NVR (Network Video Recorder) भी अपने साथ ले गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए 26 मई 2025 को मंगोली पुलिस थाने में अपराध संख्या 69/2025 के तहत BNS-2023 अधिनियम की धाराओं 331(3), 331(4), और 305(E) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया. 

विजयपुरा के पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण निंबरगी के नेतृत्व में 8 विशेष टीमों का गठन किया गया. कई भ्रमित करने वाली रणनीतियों और साक्ष्यों को झूठा साबित करने की कोशिशें की गईं. लेकिन इसके बावजूद पुलिस टीमों ने वैज्ञानिक ढंग से जांच करते हुए तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई. इसमें बैंक के सीनियर मैनेजर का बेटा भी शामिल है. 

Advertisement

कौन हैं तीनों आरोपी 

विजयकुमार, पिता मोहनराव मिरियाल, उम्र 41 वर्ष, सीनियर मैनेजर, कैनरा बैंक
चंद्रशेखर, पिता कोटिलिंगम नेरेल्ला, उम्र 38 वर्ष, निजी कर्मचारी
सुनील, पिता नरसिंहलू मोका, उम्र 40 वर्ष, ड्राइवर

Advertisement

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से चोरी में इस्तेमाल की गई दो कारें, और करीब 10.5 किलो सोने के आभूषण, जिनकी कीमत लगभग 10.75 करोड़ रुपये, जब्त की गई है. इनमें कुछ सोने को पिघलाकर बनाए गए बिस्किट्स भी शामिल हैं. फिलहाल, बाकी फरार आरोपियों और चोरी के बचे हुए सामान की तलाश जारी है. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Mumbai: Vikroli में दुकानदार के साथ मारपीट करने वाले MNS कार्यकर्ता ने NDTV से की बात | Exclusive
Topics mentioned in this article