पंजाब के एजुकेशन सिस्टम में शामिल होना चाहिए IELTS कोर्स, CM से करूंगा अपील: कुलदीप धालीवाल

विदेश जाकर नौकरी करने या पढ़ाई करने के लिए IELTS यानी इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम की परीक्षा देना जरूरी है. इसके स्कोर (IELTS Score) के बगैर आप वहां सेटल नहीं हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कुलदीप धालीवाल पंजाब के अजनाला से विधायक हैं.
चंडीगढ़:

पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप धालीवाल ने पंजाब के एजुकेशन सिस्टम में IELTS यानी इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम के कोर्स को शामिल करने की वकालत की है. धालीवाल ने गुरुवार को कहा कि वो जल्द ही मुख्यमंत्री भगवंत मान से IELTS को एजुकेशन सिस्टम से शामिल करने की अपील करेंगे.

पंजाब से कनाडा जाने वाले युवाओं की अच्छी खासी तादाद है. कुलदीप धालीवाल ने कहा, "विदेश भेजने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

विदेश जाकर नौकरी करने या पढ़ाई करने के लिए IELTS यानी इंटरनेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग सिस्टम की परीक्षा देना जरूरी है. इसके स्कोर (IELTS Score) के बगैर आप वहां सेटल नहीं हो सकते हैं. 

IELTS जरिए अंग्रेजी भाषा की जानकारी का टेस्ट किया जाता है. इस परीक्षा को पास करके ऐसे देशों में पढ़ाई या नौकरी कर सकते हैं, जहां अंग्रेजी भाषा बोली जाती है. IELTS परीक्षा अलग-अलग स्लॉट में आयोजित की जाती है. ऑफिशियल वेबसाइट ielts.org पर विजिट करके स्लॉट बुक कर सकते हैं.

IELTS परीक्षा में कुल चार पेपर होते हैं. इसमें इंग्लिश भाषा में लिखने के साथ ही उसे पढ़ने, बोलने और सुनने का भी टेस्ट लिया जाता है. बोलने और सुनने का टेस्ट एक ही तरह से और लिखने-पढ़ने का अलग-अलग होता है. इसके जरिए चेक किया जाता है कि उम्मीदवार इंग्लिश लैंग्वेज में कितने एक्सपर्ट हैं और क्या वह उस देश में सेटल हो पाएंगे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC
Topics mentioned in this article