प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा पर मंत्रिमंडल की समिति (सीसीएस) ने बुधवार को भारतीय वायुसेना के लिए 70 एचटीटी-40 बेसिक प्रशिक्षक विमानों की 6,828 करोड़ रुपये में खरीद को मंजूरी दी.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि छह साल की अवधि में विमानों की आपूर्ति की जाएगी.
सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली सीसीएस ने 70 एचटीटी-40 बेसिक प्रशिक्षक विमान की 6,828.36 करोड़ रुपये में खरीद को मंजूरी दी है.''
रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सरकारी क्षेत्र की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा विनिर्मित एचटीटी-40 एक टर्बोप्रॉप विमान है जिसे बेहतर प्रशिक्षण क्षमताओं के साथ तैयार किया गया है.
सिंह ने कहा कि विमानों की खरीद का निर्णय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के लिए नये अवसर खोलेगा और हजारों नौकरियों का सृजन होगा.
उन्होंने कहा, ‘‘यह रक्षा क्षेत्र में भारत की आत्म-निर्भरता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.''
मंत्रालय के अनुसार एचटीटी-40 में करीब 56 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री है जिसे धीरे-धीरे बढ़ाकर 60 प्रतिशत से अधिक किया जाएगा.
उसने एक बयान में कहा, ‘‘एचएएल अपनी आपूर्ति श्रृंखला में एमएसएमई सहित निजी क्षेत्र के विनिर्माताओं को जोड़ेगा. इस खरीद के साथ 100 से अधिक एमएसएमई में लगभग 1,500 कर्मियों को प्रत्यक्ष और लगभग 3,000 लोगों को परोक्ष रोजगार दिया जा सकता है.''