Operation Sindoor पर सवाल खड़ा कर पृथ्वीराज और उदित राज ने अपनी मानसिकता का परिचय दिया : अरुण साव

कांग्रेस नेता सीएम पृथ्वीराज चव्हाण के ऑपरेशन सिंदूर पर दिए विवादित बयान पर भाजपा प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कहा कि मैंने उनका बयान सुना है और यह काफी अफसोसनाक है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुंबई:

ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण और उदित राज की टिप्पणियों पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव ने शर्मनाक करार दिया. उन्होंने इसे कांग्रेस नेताओं की मानसिकता का परिचायक बताया. गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे नेता बार-बार अपनी मानसिकता उजागर करते हैं, लेकिन आज पूरा देश सरकार और भारतीय सेना के साथ मजबूती से खड़ा है. निःसंदेह आने वाले समय में दुनिया से आतंकवाद का खात्मा हो जाएगा और आतंकवाद को पालने-पोसने वालों को मुंह की खानी पड़ेगी.

उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में जहां हमारी माताओं और बहनों को निशाना बनाया गया और उनके सिंदूर (वैवाहिक गरिमा का प्रतीक) को मिटा दिया गया, निर्दोष, निहत्थे पर्यटकों पर क्रूर हमले हुए. जवाब में, भारत ने पाकिस्तान को एक मजबूत और निर्णायक संदेश देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया. भारतीय सेना ने अपनी ताकत और क्षमता का प्रदर्शन करते हुए उल्लेखनीय साहस और संयम के साथ इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. लेकिन, कांग्रेस के कुछ नेता ऐसे समय में भी अपनी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं.

कांग्रेस नेता सीएम पृथ्वीराज चव्हाण के ऑपरेशन सिंदूर पर दिए विवादित बयान पर भाजपा प्रवक्ता तुहिन सिन्हा ने कहा कि मैंने उनका बयान सुना है और यह काफी अफसोसनाक है. उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम भावनात्मक लाभ लेने के लिए दिया गया था, लेकिन मेरा मानना है कि यह बहुत शर्मनाक टिप्पणी है.

Advertisement

सिन्हा ने आगे कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर' का मतलब बस इतना है कि वर्षों से पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमारी माताओं और बहनों के सिंदूर को मिटाते आ रहे हैं और अब पहलगाम हमले के बाद कोई भी पाकिस्तानी आतंकवादी किसी भारतीय बेटी या बहन के सिंदूर को मिटाने की हिम्मत नहीं करेगा. एयर स्ट्राइक के बाद वे ऐसा करने से पहले दस बार सोचेंगे. दूसरी बात यह है कि पृथ्वीराज चव्हाण कह रहे हैं कि सेना कार्रवाई कर रही है तो सबूत दें. उन्हें लगता है कि समझ में नहीं आता है कि हमारी सेना ने 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. पाकिस्तान में खलबली मची हुई है. उन्हें फिर भी सबूत चाहिए. मुझे लगता है कि कांग्रेस नेताओं को ऐसी हल्की बयानबाजी से बचना चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: अमेरिकी विदेश मंत्री से S Jaishankar की बातचीत | Breaking News
Topics mentioned in this article