केरल, पश्चिम बंगाल की राज्यसभा सीटों के लिए 29 नवंबर को होगा उपचुनाव

केरल कांग्रेस (एम) के जोस के मणि और तृणमूल कांग्रेस की अर्पिता घोष के इस्तीफों के कारण इन दोनों सीटों पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

केरल (kerala) और पश्चिम बंगाल ( west bengal) की राज्यसभा की एक-एक सीट के लिए 29 नवंबर को उपचुनाव (By-election) होंगे. निर्वाचन आयोग ने रविवार को उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी. केरल कांग्रेस (एम) के जोस के मणि और तृणमूल कांग्रेस की अर्पिता घोष के इस्तीफों के कारण इन दोनों सीटों पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी है. आयोग ने एक बयान में कहा कि चुनावों की अधिसूचना 9 नवंबर को जारी होगी जबकि मतदान 29 नवंबर को होगा. मतों की गिनती स्थापित परंपरा के मुताबिक मतदान पूरा होने के एक घंटे बाद शुरू होगी. मणि ने इस साल जनवरी महीने में राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उनका कार्यकाल जुलाई 2024 तक था. घोष ने भी इसी साल सितंबर महीने में राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. उनका कार्यकाल अप्रैल 2026 में पूरा होना था.

ये भी पढ़ें- 'यूपी में हर जगह अपराधियों का राज', गोरखपुर की प्रतिज्ञा रैली में बोलीं प्रियंका गांधी

कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण आयोग ने केरल की राज्यसभा सीट पर चुनाव टाल दिया था और कहा था कि परिस्थितियों में सुधार के बाद इस बारे में फैसला करेगी. आयोग ने इसके साथ ही तेलंगाना विधान परिषद की छह सीटों और आंध्र प्रदेश विधान परिषद की तीन सीटों के लिए चुनाव की भी घोषणा की.

वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने के कारण इन सीटों पर चुनाव हो रहा है. तेलंगाना की छह सीटें इस साल जून में जबकि आंध्रप्रदेश की तीनों सीटें मई महीने में खाली हुई थीं. आयोग ने महाराष्ट्र की एक विधान परिषद सीट पर उपुचनाव कराने की भी घोषणा की. यह सीट वर्तमान सदस्य शरद नामदेव के निधन से खाली हुई है. कोराना महामारी की स्थितियों में सुधार के बाद आयोग ने 29 नवंबर को इन सीटों पर चुनाव कराने की घोषणा की. 

Advertisement

सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा रैली

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Smartphone Leaks जिन्होंने Technology की दुनिया में तूफान ला दिया | Gadgets 360 With TG