दिल्ली में केजरीवाल सरकार के बिजनेस ब्लास्टर्स को मिली शानदार सफलता, पूरे भारत में हो रही प्रशंसा

शो के दूसरे एपिसोड में बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, इंडिया की निदेशक सीमा बंसल, प्रमुख कैफे चेन चायोस के संस्थापक नितिन सलूजा और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जज के रूप में नजर आए.

Advertisement
Read Time: 20 mins
नई दिल्ली:

बिजनेस ब्लास्टर्स के पहले एपिसोड 28 नवंबर को लॉन्च के बाद दूसरा एपिसोड रविवार को प्रसारित किया गया. जिसमें दिल्ली सरकार के स्कूलों के उत्कृष्ट छात्रों ने प्रमुख निवेशकों के सामने अपने व्यावसायिक विचारों को पेश किया. शो के दूसरे एपिसोड में बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, इंडिया की निदेशक सीमा बंसल, प्रमुख कैफे चेन चायोस के संस्थापक नितिन सलूजा और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जज के रूप में नजर आए. इस शो में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, खिचड़ीपुर के विज्ञान संकाय के छात्र सुख सागर ने जजों के सामने पहला आइडिया साझा किया.

उन्होंने अपने दोस्त की मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर अपना खाली समय बिताते हुए मोबाइल और हेडफोन की मरम्मत करना सीखा. मोबिसाइट नाम के इस स्टार्ट-अप आइडिया के दौरान यह हुनर काम आया. उन्होंने कहा कि जब ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हुईं तो मेरी कक्षा के कई बच्चों के पास मोबाइल फोन नहीं था. इसलिए हमने पुराने मोबाइल फोन को रीफर्बिश्ड करने और उन्हें कम कीमत पर बेचने का फैसला किया, जो हर कोई खरीद सकता है. सीड धनराशि 50 हजार रुपये प्राप्त करने और चायोस में इंटर्नशिप प्राप्त करने पर उन्होंने कहा कि बिजनेस ब्लास्टर्स ने हमें न केवल मूल्य निर्धारण, समय प्रबंधन और नेतृत्व कौशल सिखाया, बल्कि इतनी कम उम्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए एक मंच दिया है. जिससे मैं बहुत खुश हूं.

दूसरा आइडिया स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, खिचड़ीपुर की दो छात्राओं शीजा अली और साक्षी झा ने होम 2 क्रिएशन का पेश किया. इस स्टार्ट-अप के तहत दो तरह की एक्सेसरीज का व्यापार किया, जिसमें वॉल हैंगिंग, की-चेन, निट और लूम बैग, चॉकलेट शामिल हैं. इसमें सीमा बंसल और नितिन सलूजा ने 20 हजार रुपए का अतिरिक्त निवेश किया. उन्होंने कहा कि आखिर में मुझे लगता है कि उद्यमिता यही है. यह अन्य लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के साथ आप अपना भी जीवन सुधारते हैं. इस परियोजना ने हमें बहुत कुछ सिखाया है. इस प्रोजेक्ट ने शुरुआती चुनौतियों, टीम वर्क, योजना और प्रत्येक सदस्य के सहयोग से बड़ी सफलता हासिल की है.

Advertisement

इसके अलावा यश पटवाल और उनकी टीम के नेतृत्व में इंक परिवार एक व्यवसाय चलाता है. जिसमें वे संदेश, चुटकुले और मीम्स वाले प्रिंटेड कप, टी-शर्ट और मास्क  उपहार के विकल्प के रूप में बेचते हैं. इस व्यापार को शुरू करने से पहले यह एक कठिन यात्रा थी. हमें व्यक्तिगत नुकसान हुआ और हम दुखी हो गए. लेकिन हम प्रयास करते रहे. जिसके बाद कुछ दुकानों से ऑर्डर प्राप्त करने लगे. इंस्टाग्राम पर सोशल मीडिया रीच से धीरे-धीरे आर्डर में वृद्धि हुई है. यश पटवाल ने कहा टीम को नितिन सलूजा से 80 हजार रुपये की अतिरिक्त पूंजी और 28,500 रुपये के अग्रिम ऑर्डर प्राप्त हुए. उन्हें चायोस में इंटर्नशिप करने के लिए भी आमंत्रित किया गया था.

Advertisement

बिजनेस ब्लास्टर्स भारत का अपनी तरह का पहला टेलीविजन कार्यक्रम है, जो दिल्ली सरकार के स्कूलों के 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को निवेशकों के सामने अपने प्रोजेक्ट को प्रस्तुत करने का मौका देगा. इसके साथ ही प्रोजेक्ट को अगले स्तर तक ले जाने के लिए निवेश प्राप्त करने का अवसर देगा. यह शो 3 लाख छात्रों द्वारा पेश किए गए 51 हजार आइडियाज में से चुने गए छात्रों के व्यावसायिक आइडियाज का गवाह बनेगा. छात्रों को प्रत्येक रविवार को शाम 7 बजे कठिन व्यावसायिक सवालों का सामना करते हुए देखें. इन नवोदित उद्यमियों का मेंटर बनने के लिए www.thebusinessblasters.in पर रजिस्टर करें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir में गृह मंत्री Amit Shah ने कहा...'आतंकवाद को इतना नीचे दफना देगी कि सात पुश्तों तक वापस नहीं आएगा'