लोकसभा बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की हुई बैठक, संसद सत्र को सुचारू रूप से चलाने पर हुई चर्चा

संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है. मंगलवार को पहले दिन स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता में लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

संसद के बजट सत्र की शुरुआत हो चुकी है. मंगलवार को पहले दिन स्पीकर ओम बिरला की अध्यक्षता में लोकसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चैधरी, टीएमसी नेता सुदीप बंधोपाध्याय,एनसीपी नेता सुप्रीया सूले, अकाली नेता हरसिमरत कौर बादल सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया. बैठक में सभी दलों के नेताओं ने सदन के सुचारू संचालन का भरोसा दिलाया. स्पीकर को विषयों पर सार्थक-सकारात्मक चर्चा के लिए दलों की तरफ से आश्वस्त किया गया.

बताते चलें कि आज सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी, 2023 को वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी. बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा.बजट सत्र के दौरान 27 बैठक होंगी.

ये भी पढ़ें- 

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat On Stray Dogs: कुत्तों की समस्या पर क्या है धर्म दृष्टि? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article