वैष्‍णो देवी के यात्रियों से भरी बस में कटरा के पास लगी आग, चार की मौत, 20 घायल

 जानकारी के अनुसार, बस कटरा से जम्‍मू के रास्‍ते पर थी तभी इसमें आग लग गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बस कटरा से जम्मू जा रही थी तभी इसमें आग लग गई
जम्‍मू:

जम्‍मू में कटरा के पास वैष्‍णो देवी के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस में आग लगने से जहां चार लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब 20 घायल हो गए. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जानकारी के अनुसार, बस कटरा से जम्‍मू के रास्‍ते पर थी तभी इसमें आग लग गई.मौतों की पुष्टि करते हुए जम्‍मू जोन के एडीजी मुकेश सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच में किसी तरह के विस्‍फोटक के इस्‍तेमाल की बात सामने नहीं आई है. 

पुलिस के अनुसार, फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंच गए हैं और आग लगने का कारण का पता लगाया जा रहा है.  गौरतलब है कि कटरा, वैष्‍णोदेवी जाने वाले तीर्थयात्रियों का बेसकैंप है. हर साल लाखों की संख्‍या में यात्री, वैष्‍णोदेवी दर्शन के लिए जाते हैं. घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया गया है, इसमें से कई आग से बुरी तरह झुलस गए हैं. 

- ये भी पढ़ें -

* "अपने राज्य हिमाचल प्रदेश पर इतना फोकस क्यों कर रहे हैं BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा...?
* VIDEO: मध्य प्रदेश के बिलासपुर में 'बदले की आग' में कार चालक ने दिनदहाड़े जला डाला ट्रक
* सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे का मामला, CJI का कोई आदेश देने से इनकार

ज्ञानवापी मामला : फैसला देने वाले जज सुरक्षा को लेकर चिंतित, कहा- डर का माहौल बनाया

Featured Video Of The Day
Delhi Blast: विस्फोटक लेकर दिल्ली के हर कोने में घूमा सुसाइड बॉम्बर Umar, क्या थी उसकी मंशा? | NDTV
Topics mentioned in this article