वैष्णो देवी के तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त; एक बच्चे की मौत, 16 लोग घायल

माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के तीर्थयात्रियों (Pilgrims) से भरी एक बस जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गये.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बस वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा केआधार शिविर कटरा से दिल्ली जा रही थी. 
जम्मू:

माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के तीर्थयात्रियों (Pilgrims) से भरी एक बस जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें पांच साल के एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गये. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बस वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा के आधार शिविर कटरा से दिल्ली जा रही थी. अधिकारियों ने कहा कि बस चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया और कडमाल में एक अन्य बस को टक्कर मारने के बाद यह पलट गई. इस घटना में उत्तर प्रदेश (उप्र) निवासी शुभम कुमार (5) नामक बच्चे की मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि चार महिलाओं और तीन बच्चों सहित 16 यात्री घायल हो गये और उन्हें पास के एक अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने बताया कि घायलों में चार को बेहतर इलाज के लिए बाद में सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, जम्मू भेज दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि घायलों में उप्र से सात, हरियाणा से चार, जम्मू कश्मीर से तीन और दिल्ली से दो लोग शामिल हैं.



 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IFFI 2024: Journalist बनने पर मजाकिया अंदाज़ में क्या बोले Manoj Bajpayee
Topics mentioned in this article