बुल्ली बाई ऐप का ‘मास्टरमाइंड’ बीटेक सेकेंड ईयर का 'टैलेंटेड स्टूडेंट', कॉलेज अधिकारी ने कही यह बात

सीहोर के अवर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समीर यादव ने बताया कि कॉलेज अधिकारियों के मुताबिक बिश्नोई बीटेक पाठ्यक्रम में दूसरे वर्ष का छात्र है और अब तक उसने ऑनलाइन कक्षाएं ही ली हैं क्योंकि कोविड महामारी की वजह से ऑनलाइन कक्षाएं ही हो रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
‘बुल्ली बाई' ऐप का कथित ‘मास्टर माइंड' गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)
सीहोर (मप्र):

‘बुल्ली बाई' ऐप का कथित ‘मास्टर माइंड' नीरज बिश्नोई (21) जिसे असम के जोरहाट से गिरफ्तार किया गया है, प्रतिभाशाली छात्र के तौर पर जाना जाता है. एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लेकिन वह कभी व्यक्तिगत रूप से इंजीनियरिंग कॉलेज वीआईटी भोपाल के सीहोर (मध्य प्रदेश)स्थित परिसर में कक्षा लेने नहीं आया. यह परिसर भोपाल से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है.

सीहोर के अवर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समीर यादव ने बताया कि कॉलेज अधिकारियों के मुताबिक बिश्नोई बीटेक पाठ्यक्रम में दूसरे वर्ष का छात्र है और अब तक उसने ऑनलाइन कक्षाएं ही ली हैं क्योंकि कोविड महामारी की वजह से ऑनलाइन कक्षाएं ही हो रही हैं.

क्या है Bulli Bai विवाद? 5 बिंदुओं में समझिए 

उन्होंने बताया कि कॉलेज अधिकारियों के मुताबिक बिश्नोई प्रतिभाशाली छात्र है. बिश्नोई को असम के जोरहाट से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ‘‘बुल्ली बाई'' ऐप मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है. इस ऐप पर ‘‘नीलामी'' के लिए सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं का नाम डाला गया था.

बुल्ली बाई ऐप केस में मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई असम से गिरफ्तार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!
Topics mentioned in this article