जम्मू-कश्मीर में बुलडोजर से एक आतंकी के घर को तोड़ा गया.
श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ पहले बुलडोजर की कार्रवाई में अधिकारियों ने पुलवामा में एक आतंकी के घर को ध्वस्त कर दिया है. अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान के आतंकवादी आशिक नेंगरू का घर पुलवामा जिले के राजपोरा में अतिक्रमित सरकारी भूमि पर बनाया गया था.
पुलिस ने टीम के साथ पड़ोस के न्यू कॉलोनी में दो मंजिला मकान को गिराने के लिए बुलडोजर चलाया. नेंगरू 2019 में पाकिस्तान चला गया. उसके कई आतंकी हमलों के पीछे होने का संदेह है.
कुछ महीने पहले नेंगरू के भाई मंजूर अहमद और रसोइए की हत्या हो गई थी.
पुलिस ने कहा कि आतंकवादी समूहों के बीच प्रतिद्वंद्विता के कारण मंजूर की हत्या कर दी गई और उसका गोलियों से छलनी शव शोपियां के एक बाग में पाया गया.
Featured Video Of The Day
Israel Iran War में Benjamin Netanyahu की चेतावनी, अब Iran पर होगा Unprecedented Force से बड़ा हमला














