देहरादून में अस्पताल में बनी अवैध मजार पर चला बुल्डोजर, CM पोर्टल पर दर्ज हुई थी शिकायत

जानकारी के अनुसार देहरादून में दून अस्पताल में बनी ये मजार सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाई गई थी. शिकायत मिलने के बाद सबसे पहले इसकी जांच की गई और पाया गया कि ये अवैध कब्जा करके बनाई गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रशासन ने देर रात मजार को गिराने का काम शुरू किया था.
देहरादून:

उत्तराखंड में देहरादून स्थित दून अस्पताल में बनी अवैध मजार पर बुलडोजर चलाया गया है. मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी शिकायत दर्ज की गई थी. जिसके बाद प्रशासनिक जांच हुई और देर रात कार्रवाई करते हुए इस अवैध मजार पर बुलडोजर चला दिया गया. बताया जा रहा है कि ये मजार काफी सालों से यहां बनी हुई थी. शिकायत मिलने के बाद सबसे पहले इसकी जांच की गई और पाया गया कि ये अवैध कब्जा करके बनाई गई है. उसके बाद देर रात प्रशासन ने एक्शन लेते हुए इस मजार को गिरा दिया है. प्रशासन ने देर रात मजार को गिराने का काम शुरू किया था. ताकि लोगों को आनेजाने में कोई परेशानी नहीं हो.  जानकारी के अनुसार मजार को सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाया गया था. ध्वस्त किए गए अवैध मजार के मलबे से कोई अवशेष नहीं मिले.

हरिद्वार में भी चला था अवैध मजार पर बुलडोजर

इसी साल मार्च महीने में हरिद्वार के सुमन नगर क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी अवैध मजार को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई थी. बुलडोजर से अवैध मजार को ध्वस्त किया गया था. जिला प्रशासन ने अवैध मजार को हटाने के लिए नोटिस जारी किया था, जिसकी समय सीमा खत्म होने के बाद बड़ी कार्रवाई की गई थी. यह कार्रवाई उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध मजारों के खिलाफ चल रहे व्यापक अभियान का हिस्सा थी.

बता दें कि पुलिस-प्रशासन की टीम ने 25 मार्च को हरिद्वार में अलग-अलग जगहों पर आठ मदरासों को सील किया था. इस दौरान इलाके में किसी भी तरह का माहौल खराब न हो, इसके लिए भी पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Sports News: CSK Playoffs की रेस से लगभग बाहर | MS Dhoni | IPL 2025 | SRH