"डॉली की डोली" : शादी के बाद ठगी कर फिल्मी स्टाइल में गायब हुई दुल्हन

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में इंदौर के एक परिवार को फिल्म डॉली की डोली स्टाइल में फर्जी शादी के जरिए ठगने का मामला सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

बुलढाणा में शादी के बाद ठगी कर दुल्हन के गायब होने का मामला सामने आया.

मुंबई:

एक परिवार के अपने बेटे की शादी कर घर दुल्हन लाने के सपने उस समय चकनाचूर हो गए, जब दुल्हन व उसका परिवार फिल्मी स्टाइल में शादी के बाद गायब हो गया. महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में इंदौर के एक परिवार को फिल्म डॉली की डोली स्टाइल में फर्जी शादी के जरिए ठगने का मामला सामने आया है. गिरोह ने व्हाट्सअप के माध्यम से पहले युवक को लड़की का फोटो भेज कर रिश्ता पक्का किया. फिर शादी कराने के बहाने बुलढ़ाणा कोलोरी गांव में बुलाया और शादी करवाई. शादी हो जाने के बाद पहले परिवार वाले गायब हुए उसके बाद दुल्हन भी बहाना बना कर वहां से गायब हो गई.

देखें VIDEO: जब मुंबई एयरपोर्ट पर कॉफी फ्लास्क से बह निकला सोना...

इंदौर का शर्मा परिवार जब तक समझ पाता ठग गिरोह 50 हजार की चपत लगाकर गायब हो चुके थे. हैरानी की बात है कि जब ठगे गए दूल्हे के परिवार वालों ने गांव वालों से आरोपी परिवार के बारे में पूछताछ की तो उनकी पिटाई भी हुई. विशाल जगदीश शर्मा की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी दुल्दन की तलाश में जुट गई है.

Video: मुंबई: स्कूल में 18 छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव, एक सप्ताह के लिए बंद किया स्कूल

Topics mentioned in this article