मुंबई:
मुंबई के बांद्रा में बुधवार को एक 4 मंजिला मकान गिरने की खबर है. हादसा बांद्रा में बेहराम नगर में हुआ है. बताया जा रहा है कि इमारत के मलबे में 5 से 6 लोग दबे हो सकते हैं.
बांद्रा के बेहराम नगर में रजा मस्जिद के पास चॉल का मकान गिरा गया जिसमें 5-6 लोग दब गए. दमकल कर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं और बचाव कार्य में जुट गए हैं.
स्थानीय निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई के पश्चिमी इलाके बेहराम नगर में अपराह्न तीन बजकर करीब 50 मिनट पर चार मंजिला इमारत गिर गयी. उन्होंने बताया कि मलबे में कम से कम पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि दमकल विभाग और पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. अधिकारी ने बताया कि आधा दर्जन एम्बुलेंस, पांच दमकल गाड़ियां और एक बचाव वैन मौके पर मौजूद हैं. (इनपुट भाषा से...)
Advertisement
Featured Video Of The Day
Sharda University Student Death Case में 2 टीचर समेत 7 लोगों पर FIR दर्ज