मुंबई के बांद्रा में इमारत गिरी, 5 लोगों के दबे होने की आशंका

मुंबई के बांद्रा में बुधवार को एक 4 मंजिला मकान गिरने की खबर है. हादसा बांद्रा में बेहराम नगर में हुआ है. बताया जा रहा है कि इमारत के मलबे में 5 से 6 लोग दबे हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मुंबई:

मुंबई के बांद्रा में बुधवार को एक 4 मंजिला मकान गिरने की खबर है. हादसा बांद्रा में बेहराम नगर में हुआ है. बताया जा रहा है कि इमारत के मलबे में 5 से 6 लोग दबे हो सकते हैं.

बांद्रा के बेहराम नगर में रजा मस्जिद के पास चॉल का मकान गिरा गया जिसमें 5-6 लोग दब गए. दमकल कर्मी मौके पर पहुंच चुके हैं और बचाव कार्य में जुट गए हैं.

स्थानीय निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई के पश्चिमी इलाके बेहराम नगर में अपराह्न तीन बजकर करीब 50 मिनट पर चार मंजिला इमारत गिर गयी. उन्होंने बताया कि मलबे में कम से कम पांच लोगों के फंसे होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि दमकल विभाग और पुलिस कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया. अधिकारी ने बताया कि आधा दर्जन एम्बुलेंस, पांच दमकल गाड़ियां और एक बचाव वैन मौके पर मौजूद हैं. (इनपुट भाषा से...)

Featured Video Of The Day
Delhi के चाणक्यपुरी में थार ने दो लोगों को रौंदा, 1 की मौके पर ही मौत | BREAKING NEWS