महाराष्ट्र में ठाणे जिले के उल्हासनगर में शुक्रवार को इमारत गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है तो वहीं एक व्यक्ति जख्मी बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार को रात 9 बजे के करीब हुई है. उल्हासनगर में नेहरू चौक पर साई शक्ति बिल्डिंग का बीच का हिस्सा धराशायी हो गया. हादसे के बाद अफरा तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों के अलावा फायर ब्रिगेड के जवान, पुलिस फोर्स समेत मनपा और टीडीआरएफ टीम मदद करने के लिए मौके पर पहुंची और लोगों को निकालने का प्रयास शुरू किया गया.
इस घटना में अब तक 7 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं, जब एक शख्स जख्मी बताया जा रहा है. कुछ लोग के अभी भी इमारत में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिल्डिंग का बीच का हिस्सा भराभराकर गिर गया. जिसमें ग्राउंड फ्लोर के साथ पांच और मंजिलें शामिल हैं. राहत और बचाव कार्य अभी भी जारी है.