"पश्चाताप करने का मौका... ": बजट सत्र से पहले हुड़दंगी सांसदों पर पीएम मोदी का तीखा प्रहार

संसद के बजट सत्र से पहले पीएम मोदी ने संसद परिसर में बयान दिया और हंगामा करने वाले सांसदों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये सत्र संसद में लोकतंत्र का चीरहरण करने वाले सांसदों के लिए पश्चाताप करने का मौका है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बजट सत्र से पहले पीएम मोदी का बयान, सांसदों को दी ये नसीहत

संसद के बजट सत्र (Budget session 2024) से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संसद परिसर में बयान दिया और हंगामा करने वाले सांसदों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये सत्र संसद में लोकतंत्र का चीरहरण करने वाले सांसदों के लिए पश्चाताप करने का मौका है. विपक्ष आत्म चिंतन करें, जिन्होंने 10 साल के दौरान हंगामा और शोरगुल किया होगा, उनको कोई याद नहीं करेगा,   लेकिन जिन्होंने अपने विचारों से सदन में सार्थक चर्चा में संवाद किया होगा, उनको हर कोई याद करेगा. यह सत्र चुनाव से पहले का अंतरिम बजट सत्र है, इसके बाद चुनाव होगा. हम परंपरा के मुताबिक- इस अंतरिम बजट को पेश कर रहे हैं. चुनाव के बाद हम पूर्ण बजट पेश करेंगे. सबको मेरी राम-राम.

नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट लाएंगे- पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि जब चुनाव का समय निकट होता है, तब पूर्ण बजट नहीं रखा जाता, हम भी उसी परंपरा का पालन करते हुए नई सरकार बनने के बाद पूर्ण बजट लाएंगे. इस बार दिशा-निर्देशक बातें लेकर देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को बजट पेश करने वाली हैं. मुझे विश्वास है कि देश नित्य प्रगति की नई-नई ऊंचाइयों को पार करते हुए आगे बढ़ रहा है.

नारी शक्ति के साक्षात्कार का पर्व है - पीएम मोदी

बजट सत्र से पहले PM मोदी ने कहा कि इस नए संसद भवन में जो पहला सत्र हुआ था, उसके आखिर में इस संसद ने एक बहुत ही गरिमापूर्ण फैसला लिया था, जो नारी शक्ति वंदन अधिनियम था. उसके बाद 26 जनवरी को भी हमने देखा किस प्रकार से देश ने कर्तव्य पथ पर नारी शक्ति के सामर्थ्य-शौर्य को अनुभव किया और आज बजट सत्र का आरंभ हो रहा है तब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मार्गदर्शन और कल निर्मला सीतारमण द्वारा अंतरिम बजट, एक प्रकार से नारी शक्ति के साक्षात्कार का पर्व है."

Advertisement

गौरतलब है कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये आख़िरी बजट है. संसद का ये सत्र दस दिनों का होगा, जो 9 फ़रवरी तक चलेगा. सत्र में कुल आठ बैठकें प्रस्तावित हैं. पिछला सत्र काफी हंगामेदार रहा था. शीतकालीन सत्र में 146 सांसदों को निलंबित किया गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Firing | Nangloi, Alipur फायरिंग मामले में 3 हिरासत में: सूत्र | NDTV India
Topics mentioned in this article