Budget Session: संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में आज संसद की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं आज राज्यसभा में कश्मीरी पंडितों का मुद्दा उठा. बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा है कि 32 साल हो गए कश्मीरी पंडितों को न्याय नहीं मिला है. मैं मांग करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन हो. एसआईटी 200 से ज्यादा जो है FIR हैं, उनकी जांच करे. इस जांच में सीबीआई और एनआईए जैसी एजेंसियों को भी शामिल किया जाए.
वहीं आज भी विपक्ष सरकार पर ईंधन की बढ़ती कीमतों को हमलावर दिखा. लोकसभा में टीएमसी के नेता सुदीप बंधोपाध्याय ने कहा कि पेट्रोल डीजल और डोमेस्टिक गैस के भाव जिस तरह से बढ़ रहे हैं. उसको लगाम देना चाहिए. संसद चालू है, लेकिन इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हो रही है. इससे दुख की बात क्या हो सकता है. हम लोगों ने कई बार कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा कराई जाए, लेकिन वह तैयार नहीं हुए. 16 दिन में 14 बार कीमतें बढ़ गई हैं. मुझे डर है कि सारे विश्व में हमारे देश का जो पेट्रोल डीजल का भाव है, वह एक नंबर तक पहुंच गया है. सरकार के मंत्री आकर बयान भी नहीं देते हैं इससे दुख का विषय संसदीय गणतंत्र में कुछ नहीं हो सकता है यह नहीं चलता है. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ था और इसका पहला चरण केंद्रीय बजट पेश होने के बाद 11 फरवरी को समाप्त हुआ. वहीं बजट सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च को शुरू हुआ था और इसका समापन 8 अप्रैल को होना था.
राज्यसभा में बीजेपी नेता सुशील मोदी ने कहा है कि 32 साल हो गए कश्मीरी पंडितों को न्याय नहीं मिला है. मैं मांग करता हूं कि सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक एसआईटी का गठन हो. एसआईटी 200 से ज्यादा जो है FIR हैं, उनकी जांच करे. इस जांच में सीबीआई और एनआईए जैसी एजेंसियों को भी शामिल किया जाए.