बजट सत्र का आज तीसरा दिन है और संसद सत्र की शुरुआत ही हंगामें के साथ हुई. इस दौरान ओम बिरला ने सभी को शांति के साथ संसद चलने देने के लिए कहा. बता दें कि संसद सत्र की शुरुआत के साथ ही विपक्ष ने महाकुंभ हादसे को लेकर हंगामा किया.
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को सदन में नारेबाजी करने वाले विपक्षी दलों के सदस्यों से कहा कि यदि जनता ने उन्हें नारे लगाने के लिए भेजा है जो यही काम करें या फिर कार्यवाही चलने दें.
- बजट सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही आरंभ होते ही विपक्षी सदस्य महाकुंभ में मची भगदड़ की घटना पर सरकार से जवाब की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे.
- लोकसभा अध्यक्ष ने नारेबाजी कर रहे सदस्यों से कहा, "इस विषय का उल्लेख राष्ट्रपति महोदया ने अपने अभिभाषण में किया था. आप लोग अभिभाषण पर चर्चा के दौरान यह विषय रख सकते हैं."
- उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय होता है जिसमें सरकार की जवाबदेही तय की जा सकती है.
- बिरला ने विपक्षी सदस्यों से सदन चलने देने की अपील की.
- उन्होंने कहा, "अगर आपको देश की जनता ने नारेबाजी के लिए भेजा है तो यही काम करिये. यदि सदन चलाना चाहते हैं तो अपनी सीट पर जाकर बैठिए."
- विपक्षी दलों के सदस्यों ने 'प्रधानमंत्री जवाब दो' और 'मोदी सरकार शेम शेम' के नारे लगाए.
- मौनी अवमस्या के दिन प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई.
- कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का आरोप है कि सरकार ने इस घटना में मृतकों का सही आंकड़ा नहीं बताया.
Advertisement
                                                    Advertisement
                                                    Advertisement
                                                    Featured Video Of The Day
                                                        मुंबई के पवई में 17 बच्चे बंधक! Rohit Arya Encounter और 2008 का वो बस हाईजैक | Mumbai Police
                                                    













