5 हजार मिलेंगे! जानें 1 करोड़ युवाओं के लिए मोदी सरकार की यह नई इंटर्नशिप स्कीम क्या है

Budget 2024: निर्मला सीतारमण ने बजट में घोषणा की है कि मोदी सरकार की 5वीं नई योजना के तहत 500 बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप को बढ़ावा दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024-25 पेश कर दिया है. इस बजट में उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की हैं, जिनमें से एक अहम घोषणा युवाओं को इंटर्नशिप के लिए प्रेरित करना और उनके लिए इंटर्नशिप के मौके बढ़ाने का भी है.

बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका

निर्मला सीतारमण ने बजट में घोषणा की है कि मोदी सरकार की 5वीं नई योजना के तहत 500 बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप को बढ़ावा दिया जाएगा. सरकार की इंटर्नशिप योजना से 1 करोड़ युवाओं को फायदा होगा. 

युवाओं के लिए पीएम का स्पेशल इंटर्नशिप पैकेज

पीएम मोदी का यह युवाओं के लिए स्पेशल इंटर्नशिप पैकेज है. इसके तहत युवाओं को 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप करने की मौका मिलेगा. साथ ही हर महीने 5 हजार रुपये का इंटर्नशिप भत्ता भी दिया जाएगा.

इंटर्नशिप पूरी होते ही मिलेंगे 6 हजार रुपये

इसके साथ ही जो युवा अपनी इंटर्नशिप पूरी कर लेते हैं उन्हें अलग से 6 हजार रुपये भी दिए जाएंगे. सराकर की इस योजना के तहत 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को लाभ पहुंचेगा. इन युवाओं को 12 महीने तक वास्तविक जीवन के कारोबारी माहौल, अलग-अलग व्यवसायों और रोजगार के अवसरों का भी अनुभव मिलेगा.

सीएसआर फंड से 10 प्रतिशत खर्च करेंगी कंपनियां

उन्होंने कहा कि कंपनियां अपने सीएसआर (कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी) फंड से ट्रेनिंग और इंटर्नशिप लागत का 10 प्रतिशत खर्च करेंगी. कंपनी अधिनियम 2013 के अनुसार, लाभदायक कंपनियों के कुछ वर्गों को एक विशेष वित्तीय वर्ष में सीएसआर गतिविधियों के लिए तीन साल के वार्षिक लाभ का कम से कम 2 प्रतिशत खर्च करना आवश्यक है.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Okhla Seat के इस इलाके पर क्यों है सबकी नजर? | Delhi News