Budget 2024:वित्त मं6ी निर्मला सीतारमण आज परेश करेंगी आम बजट.(फाइल फोटो)
Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 का पहला आम बजट आज पेश होगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री सीतारमण कब संसद भवन के लिए निकलेंगी और कब क्या-क्या होगा, जानें.
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 11 बजे मोदी सरकार 3.0 का पहला केंद्रीय बजट पेश करेंगी. वह सुबह 8.35 के आसपास अपने घर से निकलकर वित्त मंत्रालय (नॉर्थ ब्लॉक) के लिए रवाना हुईं
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्रालय में सुबह 9:15 के करीब बजट बनाने वाली मंत्रालय की टीम के साथ फोटो सेशन करवाया.
- वित्त मंत्री सीतारमण संसद में बजट पेश करने से पहले अपनी टीम के साथ राष्ट्रपति भवन पहुंची. उन्होंने बजट पेश करने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी ली.
- राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्री सुबह 9:45 बजे संसद के लिए रवाना हो गईं.
- वित्त मंत्री सीतारमण ने सुबह 10 बजे वित्त राज्यमंत्री के साथ संसद में एंट्री ली. यहां पर दोनों का एक फोटो सेशन किया गया.
- सुबह 10:15 बजे संसद में कैबिनेट बैठक होगी. इस दौरान वित्त मंत्री का बजट केबिनेट में पेश किया जाएगा.
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे सदन में बजट पेश करेंगी. उस दौरान उनका भाषण होगा.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर को करीब 1 बजे वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे.
- दोपहर को 3 बजे वित्त मंत्री सीतारमण बजट टीम के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी.
- लोकसभा और राज्यसभा में आम बजट पर करीब 20-20 घंटे चर्चा होनी की संभावना है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement