बजट 2021 में क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता, यहां जानें...

कुछ ऑटो पॉर्ट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसदी किया गया है. कस्टम ड्यूटी बढ़ने से कुछ उत्पाद महंगे होंगे, लेकिन इससे देश में मैन्युफैक्चरिंग और एमएसएमई को बढ़ावा मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मोबाइल के कुछ पार्ट्स पर सीमा शुल्क बढ़ाने का फैसला क‍िया गया है (प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्ली:

Budget 2021:  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman)  के आम बजट से जहां मोबाइल फोन और चार्जर, ऑटो पार्ट्स और सिल्‍क उत्‍पाद की कीमतों में इजाफा हुुआ है, वहीं सोने-चांदी,स्‍टील, लोहा, नायलॉन के कपड़े आदि की कीमत में कमी आई है. वित्‍त मंत्री ने सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम करने का संकेत दिया है इससे इनकी कीमतों में कमी आई है. दूसरी ओर मोबाइल के कुछ पार्ट्स पर सीमा शुल्क बढ़ेगा.

बजट से 'नौकरीपेशा वालों को मायूसी', इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं

मोबाइल के अलावा कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कॉटन पर शून्य से 10 फीसदी करने और सिल्क उत्पादों पर 10 से 15 फीसदी करने का ऐलान किया गया है. कुछ ऑटो पॉर्ट्स पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाकर 15 फीसदी किया गया है. कस्टम ड्यूटी बढ़ने से कुछ उत्पाद महंगे होंगे, लेकिन इससे देश में मैन्युफैक्चरिंग और एमएसएमई को बढ़ावा मिलेगा साथ ही आत्मनिर्भर भारत का वोकल फॉर लोकल अभियान को मजबूती मिलेगी.लोहा और स्‍टील की कीमतों में भी कमी आएगी.

ये चीजें हुईं महंगी
* इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद

* मोबाइल फोन

* मोबाइल फोन चार्जर

* आयातित रत्न (कीमती पत्थर)

* चमड़े के जूते

* आयातित ऑटो पार्ट्स

* सिल्क उत्पाद

* पेट्रोल-डीज़ल

* सोलर सेल
--------------
सस्‍ती हुईं ये चीजें

* सोना-चांदी

* इस्पात (स्टील)

* लोहा

* नायलॉन वस्त्र

* तांबे की वस्तुएं

* बीमा

* बिजली

* स्टील के बर्तन

अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार: वित्त मंत्री

Featured Video Of The Day
FIITJEE Institute Closed: UP और Delhi में FIITJEE के कोचिंग सेंटर पर लगा ताला | NDTV India
Topics mentioned in this article