Budget 2021 : CM अरविंद केजरीवाल का निशाना- बजट से आम आदमी की समस्याओं में होगा इजाफा

सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बजट को चंद कंपनियों को फायदा पहुंचाने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि इस बजट से आम आदमी की समस्याओं में बढ़ोतरी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने भी सोमवार को पेश किए गए केंद्रीय बजट (Budget 2021) की आलोचना की है. उन्होंने इस बजट को चंद कंपनियों को फायदा पहुंचाने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि इस बजट से आम आदमी की समस्याओं में बढ़ोतरी होगी. बता दें, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार की योजना भारत की संपत्तियों को ‘अपने पूंजीपति मित्रों' को सौंपने की है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘सरकार लोगों के हाथों में पैसे देने के बारे में भूल गई. मोदी सरकार की योजना भारत की संपत्तियों को अपने पूंजीपति मित्रों को सौंपने की है.'

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ' यह बजट चंद बड़ी कम्पनियों को फ़ायदा पहुंचाने वाला बजट है. यह बजट महंगाई के साथ आम जन-मानस की समस्याएं बढ़ाने का काम करेगा.'

Advertisement

Budget 2021 : राहुल गांधी का निशाना- सरकार लोगों के हाथों में पैसे देने के बारे में भूली...

Advertisement

बता दें, बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने केंद्र सरकार के आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सोमवार को कहा कि देश की गरीब, किसान एवं मेहनतकश जनता केन्द्र और राज्य सरकारों के लुभावने वादे, खोखले दावे और आश्वासनों से काफी थक चुकी है। मायावती ने ट्वीट किया, 'संसद में पेश केन्द्र सरकार का यह बजट क्या पहले मन्दी और अब कोरोना वायरस महामारी के कारण बिगड़ी देश की अर्थव्यवस्था को संभाल पाएगा? क्या यह बजट अति-गरीबी, बेरोजगारी और महंगाई जैसी समस्याओं को दूर कर पाएगा? इन्हीं आधार पर सरकार के कार्यकलापों और इस बजट को भी आंका जाएगा।'

Advertisement
Advertisement

साथ ही उन्होंने कहा, ‘देश की करोड़ों गरीब, किसान और मेहनतकश जनता केन्द्र और राज्य सरकारों के अनेक प्रकार के लुभावने वादे, खोखले दावे और आश्वासनों से काफी थक चुकी है तथा उनका जीवन लगातार त्रस्त है। सरकार अपने वादों को जब जमीनी हकीकत का रूप देगी तभी यह बेहतर होगा।'

आत्मनिर्भर भारत के इस बजट से अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती : राजनाथ सिंह

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman) की ओर से पेश किए गए बजट की तारीफ की है. उन्होंने कहा, 'बजट में आत्मनिर्भरता के साथ-साथ समावेशी विकास पर जोर. यह बजट भाषण बिरले बजट भाषणों में था, विशेषज्ञों ने इसे सराहा. यह सकारात्मक बजट है जिसमें संपत्ति बढ़ाने के साथ-साथ स्वास्थ्य व सुख-सुविधाएं बढ़ाने पर भी जोर दिया गया है. बजट आम लोगों, निवेशकों, उद्योगों और बुनियादी ढांचा क्षेत्र के लिये कई सकारात्मक बदलाव लाएगा. यह बजट देश के सभी भागों के चौतरफा विकास की बात करता है, बुनियादी ढांचा निर्माण के लिये रिकार्ड आबंटन.'

Video : अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार: वित्त मंत्री

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: Bihar में Gangwar...देख रही है सरकार? | NDTV India
Topics mentioned in this article