कृषि कानूनों को वापस लेकर केंद्र सरकार किसानों को तोहफा दे तो बेहतर होगा : मायावती

मायावती ने उत्‍पाद कर घटाये जाने के सरकार के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि यदि तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेकर केन्द्र सरकार देश के किसानों को भी दीवाली का तोहफा दे, तो बेहतर होगा.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
मायावती ने कहा कि भाजपा का नारा है 'सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास', लोग इस पर कैसे विश्वास करें. (फाइल)
लखनऊ:

बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने उत्‍पाद कर घटाये जाने के सरकार के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि यदि तीनों विवादित कृषि कानूनों (Agricultural Laws) को वापस लेकर केन्द्र सरकार (Central Government) देश के किसानों को भी दीवाली का तोहफा दे, तो बेहतर होगा. बसपा प्रमुख ने रविवार को ट्वीट किया, ‘‘भाजपा का नारा है, ‘सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास',  लेकिन लोग इस नारे को जुमला न मानकर इस पर कैसे विश्वास करें, जब देश के किसान तीन कृषि कानूनों की वापसी को लेकर लम्बे समय से तीव्र आन्दोलित एवं आक्रोशित भी हैं.''

मायावती ने एक और ट्वीट कर कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने तीन साल में पहली बार उत्पाद कर थोड़ा घटाकर लोगों को इस बार दीवाली पर कुछ राहत का तोहफा दिया है. उसी प्रकार दीवाली के बाद ही सही यदि तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेकर केन्द्र सरकार देश के किसानों को भी दीवाली का तोहफा दे देती है तो यह बेहतर ही होगा.''

Advertisement

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने दीवाली की पूर्व संध्‍या को पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपये और 10 रुपये की कटौती की. 

Advertisement

UP विधानसभा चुनाव: सपा-BJP पर बरसीं मायावती, बोलीं- BSP की सरकार तय

Featured Video Of The Day
Artificial Intelligence: क्या परमाणु बम और महामारी जैसा ख़तरनाक हो सकता है AI? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article