भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच राजस्थान से एक बड़ी खबर सामने आई है. राजस्थान में BSF ने एक पाकिस्तान रेंजर को पकड़ा है. राजस्थान से लगती भारत-पाकिस्तान की इंटरनेशनल सीमा से पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा गया है. न्यूज एजेंसी PTI ने इस बात की जानकारी दी है. हालांकि पकड़े गए पाकिस्तानी रेंजर के बारे में अभी विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. मालूम हो कि इससे पहले पहलगाम आतंकी हमले के कुछ ही दिनों बाद पाकिस्तानी सेना ने भारत के एक जवान को अपने क्षेत्र में प्रवेश करने पर पकड़ लिया था.
भारत-पाक के बढ़ते तनाव की बीच पकड़ा गया पाक रेंजर
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है. यह घटनाक्रम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच सीमा सुरक्षा बल के एक जवान को रेंजर्स द्वारा पकड़े जाने के करीब 15 दिन बाद हुआ है. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर को फोर्स के राजस्थान फ्रंटियर ने हिरासत में ले लिया है. बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ को रेंजर्स ने 23 अप्रैल को पंजाब में इसी अंतरराष्ट्रीय सीमा से पकड़ा था और भारतीय बल द्वारा दर्ज कराए गए कड़े विरोध के बावजूद उन्होंने उसे सौंपने से इनकार कर दिया.
रिपोर्ट- शिवम पांडेय