पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ ने किया गिरफ्तार, जम्मू कश्मीर में घुसने की कर रहा था कोशिश

बीएसएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर फिलहाल पुलिस के हवाले कर दिया है. घुसपैठ के आरोपी की पहचान सिराज खान के रूप में की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स ने जम्मू के सुचेतगढ़ में सीमा के पास से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है
  • आरोपी सिराज खान भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था, जिसे बीएसएफ ने गोली चलाकर रोका था
  • गिरफ्तार व्यक्ति पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का निवासी है और उसके पास से पाकिस्तानी मुद्रा बरामद हुई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने जम्मू के सुचेतगढ़ में सीमा के पास से एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है. बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार आरोपी शख्स भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था. बीएसएफ ने उसे जब रुकने के लिए कहा तो इसके बाद अधिकारियों ने उसपर गोली चला दी. बीएसएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर फिलहाल पुलिस के हवाले कर दिया है. घुसपैठ के आरोपी की पहचान सिराज खान के रूप में की गई है. सिराज पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला है. सिराज के पास से बीएसएफ को पाकिस्तानी मुद्रा भी बरामद हुई है. 

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ऐसे ही जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के सांबा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था. बीएसएफ सूत्रों ने बताया था कि यह घटना सांबा जिले के रीगल इलाके में सीमा चौकी के पास हुई. एक सूत्र ने कहा था कि घुसपैठिया उस समय मारा गया, जब वह सीमा बाड़ के पास भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था. घुसपैठिए की पहचान की जा रही है.

Featured Video Of The Day
केंद्रीय कर्मचारियों और Pensionors की खत्म होगी ये दिक्कत, CGHS में हुए ऐतिहासिक सुधार! | Top News
Topics mentioned in this article