सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब पुलिस के साथ मिलकर बुधवार शाम को पंजाब के तरनतारन जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में गांव खेमकरण से सटे एक खेत से ड्रोन बरामद किया है. इसकी जानकारी अधिकारियों द्वारा दी गई है.
24 अप्रैल 2024 को, तरनतारन जिले के सीमावर्ती इलाके में एक ड्रोन की मौजूदगी के बारे में बीएसएफ को खूफिया सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर, पंजाब पुलिस के साथ बीएसएफ सैनिकों द्वारा संदिग्ध क्षेत्र में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया था.
बरामद ड्रोन की पहचान चीन निर्मित डीजेआई माविक 3 क्लासिक के रूप में की गई है. बीएसएफ ने आधिकारिक बयान में कहा, सर्च ऑपरेशन के दौरान, शाम को 7 बजे तरनतारन के गांव खेमकरण से सटे खते में ट्रूप को सफलतापूर्वक ड्रोन मिला. सूत्रों से मिली जानकारी, बीएसएफ और पंजाब पुलिस के समन्वित प्रयासों से सीमा पार से एक और अवैध ड्रोन सफलतापूर्वक बरामद हुआ है.