VIDEO: आसमान में हिचकोले खाने लगा येदियुरप्‍पा का हेलीकॉप्‍टर, देखने वालों की अटक गई सांसें

कलबुर्गी के जेवरगी में येदियुरप्पा के हेलीकॉप्टर के लैंडिंग की व्‍यवस्था की गई थी, लैंडिंग की जगह एक फार्म हाउस था. हेलीकॉप्टर के रोटर के दबाव में कपड़े और प्लास्टिक की थैलियां उड़ने लगीं.  ऐसे में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग टाली गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

हेलीकॉप्टर के रोटर के दबाव में कपड़े और प्लास्टिक की थैलियां उड़ने लगीं

कलबुर्गी:

भाजपा के वरिष्‍ठ नेता येदियुरप्पा के हेलीकॉप्टर लैंडिंग की जगह लापरवाही का एक मामला सामने आया है, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था. कलबुर्गी के जेवरगी में येदियुरप्पा के हेलीकॉप्टर के लैंडिंग की व्‍यवस्था की गई थी, लैंडिंग की जगह एक फार्म हाउस था. हेलीकॉप्टर के रोटर के दबाव में कपड़े और प्लास्टिक की थैलियां उड़ने लगीं.  ऐसे में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग टाली गई. लैंडिंग की जगह की साफ-सफाई के बाद हेलीकॉप्टर लैंड हुआ. इससे पहले लैंडिंग के वक्‍त हेलीकॉप्टर आसमान में हिचकोले खाता हुआ नजर आया. ऐसा लगा कि हेलीकॉप्‍टर किसी हादसे का शिकार हो सकता है. 

बताया जा रहा है कि पूर्व मुख्‍यमंत्री कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विजय संकल्प यात्रा में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान ये पूरी घटना हुई. बाद में जब कचरा वहां से हटाया गया, उसके बाद पायलट ने हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करवाई.

Topics mentioned in this article