जोमैटो और EVA ग्लोबल इवेंट्स की तरफ से मुंबई में म्यूजिक इवेंट का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में कनाडाई सिंगर ब्रायन एडम्स भी पहुंचे थे. ब्रायन एडम्स (Bryan Adams) के कॉन्सर्ट को लेकर दूर-दूर से लोग पहुंचे थे. हालांकि 13 दिसंबर को हुए इस कॉन्सर्ट की सोशल मीडिया में गलत कारण से बेहद चर्चा हो रही है. इस कार्यक्रम में पहुंचे एक शख्स शेल्डन अरान्जो ने आरोप लगाया है कि कॉन्सर्ट में टॉयलेट की व्यवस्था वहां पहुंची भीड़ की तुलना में बेहद कम थी. ऐसे में डायबिटीज के मरीज होने के कारण उन्हें मजबूरी में अपने पेंट में ही पेशाब करनी पड़ी.
अरान्जो ने सबूत के तौर पर अपनी पैंट की एक तस्वीर भी साझा की है और कहा कि उन्हें शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं है. वो डायबिटीज के मरीज है और ये उनकी मजबूरी है.
शेल्डन अरान्जो ने लिखा है कि वह डायबिटीज़ के मरीज हैं. कॉन्सर्ट वाली जगह पर एक हजार से ज्यादा लोग पहुंचे थे. वहां पर इतनी बड़ी भीड़ के लिए केवल 3 ही टॉयलेट की व्यवस्था की गयी थी. डायबिटीज के कारण मुझे इमरजेंसी की स्थिति का सामना करना पड़ा.आगे शेल्डन ने बताया कि टॉयलेट नहीं मिलने के कारण उन्हें अपमानजनक परिस्थिति झेलनी पड़ी.
अरान्जो ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि उन्हें टॉयलेट जाने के लिए लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ा. इस दौरान काफी समय लग गया.इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें दूसरी जगह पर स्थित टॉयलेट में जाने की सलाह दी. पीड़ित ने कहा कि जब वह वहां गए, तो उन्हें उस टॉयलेट को उपयोग करने नहीं दिया गया. क्योंकि वह टॉयलेट दूसरी कैटेगरी वालों के लिए था. उनके पास गोल्ड टिकट था. और वह केवल गोल्ड कैटेगरी के लिए बने टॉयलेट का उपयोग कर सकते थे.
ये भी पढ़ें-:
जॉर्जिया के रेस्टोरेंट में गए 12 भारतीय वापस नहीं लौटे, जानिए आखिर कैसे हुई मौत