अस्पताल में चाकू से गला रेतता रहा हत्‍यारा, छटपटाती रही युवती; मरने तक VIDEO बनाते रहे लोग

नरसिंहपुर के सरकारी जिला अस्पताल में 19 साल की संध्या चौधरी की सरेआम बेरहमी से हत्या कर दी गई. सबसे दुखद बात ये रही कि यह पूरी घटना लोगों के सामने हुई और किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • नरसिंहपुर जिले में नर्सिंग की छात्रा की हत्‍या का एक वीडियो सामने आया है.
  • इस वीडियो में आरोपी युवक छात्रा की छाती पर बैठकर गला रेतता दिख रहा है.
  • घटना 27 जून को सरकारी जिला अस्पताल में हुई. छात्रा की दिनदहाड़े हत्‍या कर दी गई.
  • छात्रा घटनास्थल पर छटपटाती रही , लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नरसिंहपुर:

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जिला अस्पताल में एक युवक खुले आम नर्सिंग की छात्रा का गला रेतता रहा, छात्रा छटपटाती रही, लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया. इस वीभत्‍स घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवक नर्सिंग छात्रा का गला रेत रहा है. लड़की फर्श पर पड़ी हुई  छटपटा रही है और आसपास से खून बह रहा है. लड़की का शरीर खून से सना हुआ है. आरोपी युवक खुलेआम लड़की का गला रेत रहा है, लेकिन कोई भी इसको बचाने नहीं आया है. 

घटना को किसी डॉक्टर ने मोबाइल से रिकॉर्ड किया है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. घटना 27 जून की है. नरसिंहपुर के सरकारी जिला अस्पताल में 19 साल की संध्या चौधरी की सरेआम बेरहमी से हत्या कर दी गई. सबसे दुखद बात ये रही कि यह पूरी घटना लोगों के सामने हुई और किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की.

छाती पर बैठकर रेतता रहा गला

सोमवार को सामने आए मोबाइल वीडियो में दिख रहा है कि काली शर्ट पहने आरोपी अभिषेक कोष्टी पहले संध्या को थप्पड़ मारता है, फिर उसे जमीन पर गिरा देता है, और उसकी छाती पर बैठकर उसका गला चाकू से रेत देता है.

Advertisement
  • ये सब अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में, दिन के उजाले में हुआ.
  • डॉक्टर और सुरक्षा गार्ड पास ही मौजूद थे, लेकिन कोई भी आगे नहीं आया.
  • कुछ लोग तो घटना के दौरान चुपचाप वहां से गुजरते रहे, जैसे कुछ हुआ ही न हो.
  • संध्या जमीन पर लहूलुहान पड़ी रही और किसी ने मदद नहीं की.

हमलावर ने की खुद को मारने की कोशिश

आरोपी करीब 10 मिनट तक संध्‍या का गला रेतता रहा. हमले के बाद अभिषेक ने खुद का गला भी काटने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा. फिर वो अस्पताल से भागा, बाहर खड़ी बाइक स्टार्ट की और गायब हो गया.

Advertisement

गला रेतता और फर्श पर पड़ी लाश देख मरीज सदमे में आ गए थे. फर्श पर खून बह रहा था. जिला एसपी मृखाली डेका के अनुसार, आरोपी युवक को पुलिस ने उसी दिन पकड़ लिया. बता दें कि ये अस्पताल जिला मुख्यालय और पुलिस कंट्रोल रूम के बेहद करीब है.

Advertisement