BRO ने अखनूर-पुंछ रोड पर 260 मीटर लंबी कंडी सुरंग को तोड़ने में सफलता हासिल की

जम्मू कश्मीर में यह सुरंग बनने पर सड़क की लंबाई 2.5 किलोमीटर कम हो जाएगी, अखनूर और पुंछ के बीच कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुरंग पूरी बन जाने के बाद अखनूर और पुंछ के बीच की दूरी 2.5 किलोमीटर कम हो जाएगी.
नई दिल्ली:

बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन यानी कि सीमा सड़क संगठन (BRO) ने अखनूर से पुंछ तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे प्रोजेक्ट संपर्क में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. बीआरओ की इंजीनियरिंग टीम ने चार सुरंगों में से पहली 260 मीटर लंबी कंडी सुरंग बनाने में सफलता हासिल की है. यह अविश्वसनीय उपलब्धि बीआरओ टीम के समर्पण और कड़ी मेहनत का प्रमाण है.

सुरंग का काम 23 मार्च 2023 को शुरू हुआ था. बीआरओ ने खराब मौसम, भारी वर्षा और भूस्खलन सहित प्रतिकूल मौसम के बावजूद यह उपलब्धि हासिल की है. यह सफलता तय समय से पहले मिली, जो बीआरओ की असाधारण विशेषज्ञता और दृढ़ संकल्प को दर्शाती है.  

पैकेज - 1 के जून - 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है. जब यह सुरंग बन जाएगी तो सड़क की लंबाई 2.5 किलोमीटर कम हो जाएगी. अखनूर और पुंछ के बीच कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी. इसके अलावा यह सुरंग सेना के लिए रणनीतिक कनेक्टिविटी बढ़ाने में मददगार साबित होगी. जम्मू से पुंछ तक सड़क सुचारू और बेहतर हो जाएगी.

सीमा सड़क संगठन सभी परियोजनाओं के समय पर और सफल निष्पादन के लिए प्रतिबद्ध है. यह उपलब्धि परिवहन की बुनियादी ढांचे में सुधार और राष्ट्र की सेवा के लिए उसके समर्पण का प्रमाण है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: NDTV Powerplay पर महागठबंधन vs NDA की बहस! नरसंहार, जंगल राज पर भिड़े प्रवक्ता
Topics mentioned in this article