कोविड-19 के चलते ब्रिटिश PM बोरिस जॉनसन का अगले हफ्ते होने वाला भारत दौरा रद्द : सरकार

विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बयान जारी कर कहा है कि भारत में कोरोनावायरस से पैदा हुए हालात की वजह से ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा को रद्द कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बोरिस जॉनसन को अगले हफ्ते भारत आना था. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर की स्थिति गंभीर हो जाने के बीच ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का अगले सप्ताह होने वाला भारत दौरा रद्द हो गया है. भारत सरकार ने इसकी जानकारी दी है. इस बाबत विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि कोरोनावायरस से पैदा हुए हालात की वजह से फैसला लिया गया है. 

बताया गया है कि अब दोनों पीएम आने वाले समय में वर्चुअल मीटिंग करेंगे. बता दें कि इसके पहले ब्रिटिश पीएम को 26 जनवरी पर मुख्य अतिथि का न्योता भी दिया गया था, लेकिन वो दौरा भी कैंसल करना पड़ा था.

बोरिस जॉनसन की यात्रा को लेकर मीडिया की ओर से उठ रहे सवालों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से एक बयान जारी कर कहा गया कि उनकी यात्रा को दोनों देशों के बीच चर्चा के बाद रद्द कर दिया गया है. 

बयान में कहा गया है कि 'कोविड की हालिया स्थिति देखकर दोनों देशों के बीच आपसी सहमति के साथ यह फैसला किया गया है कि यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अगले हफ्ते अपनी भारत यात्रा पर नहीं आएंगे. दोनों देश अगले कुछ दिनों में एक वर्चुअल मीटिंग करेंगे.'

बयान में कहा गया है कि 'दोनों नेताओं ने भारत-यूके के द्विपक्षीय संबंधों को उनकी पूर्ण क्षमता तक पहुंचाने और इसके लिए लगातार संपर्क में रहने को लेकर प्रतिबद्धता जताई है.'

विदेश मंत्रालय ने बताया है कि जॉनसन संभवत: इस साल के अंत तक भारत आ सकते हैं. ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Neeraj Chopra Got married: निजी समारोह में विवाह के बंधन में बंधे Olympic Champion | Viral
Topics mentioned in this article