भारतीय मूल का ब्रिटिश डॉक्टर 48 महिला मरीजों का यौन उत्पीड़न करने के मामले में दोषी

चिकित्सक ने जोर देते हुए कहा कि कुछ जांच वे थे जो उन्होंने भारत में मेडिकल प्रशिक्षण के दौरान सीखे थे. अभियोजक एंजेला ग्रे ने अदालत से कहा, ‘‘डॉ सिंह नियमित रूप से महिलाओं का यौन उत्पीड़न करता था. ’’

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जनरल प्रैक्टिशनर कृष्णा सिंह पर चुंबन लेने, शरीर के अंगों को टटोलने, अनुचित जांच करने और गंदी बातें करने के आरोप हैं
लंदन:

स्कॉटलैंड में प्रैक्टिस करने वाले भारतीय मूल के 72 वर्षीय एक चिकित्सक को 35 वर्षों तक 48 महिला मरीजों के साथ यौन उत्पीड़न करने का बृहस्पतिवार को दोषी पाया गया. जनरल प्रैक्टिशनर कृष्णा सिंह पर चुंबन लेने, शरीर के अंगों को टटोलने, अनुचित जांच करने और गंदी बातें करने के आरोप हैं. हालांकि, उसने ग्लासगो उच्च न्यायालय में सुनवाई के दौरान इन आरोपों से इनकार किया.

चिकित्सक ने जोर देते हुए कहा कि कुछ जांच वे थे जो उन्होंने भारत में मेडिकल प्रशिक्षण के दौरान सीखे थे. अभियोजक एंजेला ग्रे ने अदालत से कहा, ‘‘डॉ सिंह नियमित रूप से महिलाओं का यौन उत्पीड़न करता था. ''

मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश ने सजा सुनाया जाना अगले महीने तक के लिए टाल दी. साथ ही, सिंह को अपना पासपोर्ट जमा करने की शर्त पर जमानत पर रिहा करने की अनुमति दे दी.

यह भी पढ़ें:
डॉक्टर ने इंजेक्शन के लिए हाथ बढ़ाया, मरीज ने दिल बना दिया, वीडियो देख हंसी आ जाएगी
राजस्थान में महिला डॉक्टर की खुदकुशी का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा,CBI जांच की मांग
अपनी पत्नी की हत्या कर 300 टुकड़े करने वाले आर्मी से रिटायर्ड डॉक्टर को आजीवन कारावास की सजा

देस की बात : डॉक्टरों के साथ ऐसा सलूक क्यों? राजस्थान में डॉक्टर की आत्महत्या के बाद उठा सवाल

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India US Trade Deal में Agricultural और Diary Sector क्यों रहे अलग? बता रहे हैं Mohini Mohan Mishra