कोविशील्ड लेने वाले ब्रिटिश दंपति को हवाई यात्रा से रोका गया, ब्रिटेन में लाखों लोगों को हो सकती है परेशानी

Covishield वैक्सीन को यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी की मान्यता नहीं मिली है और इसलिए ये ईयू वैक्सीन पासपोर्ट (EU vaccine passport ) स्कीम में शामिल नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Covishield को मान्यता देने का मुद्दा भारत यूरोपीय देशों के समक्ष उठा चुका है
लंदन:

कोविशील्ड को पासपोर्ट (Vaccine Passport)  पर यात्रा के लिए मान्यता का विवाद अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा वाकये में एक ब्रिटिश दंपति स्टीव औऱ ग्लेंडा हार्डी को माल्टा जाने वाली फ्लाइट में बोर्डिंग से रोक दिया गया. उन्हें ब्रिटेन में एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया गया. ब्रिटिश दंपति को भारत में बनी एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) लगाई गई थी. इसे यूरोपीय मेडिकल संस्था ने मान्यता नहीं दी है. गौरतलब है कि भारत कई बार कोविशील्ड को ज्यादातर यूरोपीय संघ के देशों में मान्यता न मिलने का मुद्दा उठा चुका है. उसने जवाबी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

विदेश मंत्री ने कोविडशील्ड को वैक्सीन पासपोर्ट में शामिल करने का मुद्दा EU के टॉप अधिकारी के सामने उठाया

खबरों के मुताबिक, स्टीव और ग्लेंडा ने माल्टा में अपने बेटे से मिलने के टिकट बुक कराया था, जिससे वो करीब साल भर से नहीं मिले थे. लेकिन उन्हें मैनचेस्टर एयरपोर्ट से आधी रात वापस लौटना पड़ा. उन दोनों को मार्च में कोविशील्ड वैक्सीन लगी थी. टेलीग्राफ के मुताबिक, ब्रिटेन में लाखों लोग ऐसे हैं, जिन्हें भारत के सीरम इंस्टीट्यूट में बनी कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई है. उन्हें इस बारे में कोई जानकारी भी नहीं दी गई. ऐसे में लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

इस वैक्सीन को यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी की मान्यता नहीं मिली है और इसलिए ये ईयू वैक्सीन पासपोर्ट (EU vaccine passport ) स्कीम में शामिल नहीं है. ग्लेंडा ने कहा कि यह सुनकर हमारा दिल भर आया. हमने कोविड से जुड़ी हर प्रक्रिया का पालन किया. उनके पति स्टीव ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि कोरोना की कौन सी वैक्सीन उन्हें दी गई.

Advertisement

स्टीव ने कहा, "जब हमें स्वास्थ्य एजेंसियों की ओर से कहा गया, हमने वैक्सीन लगवा ली. हमें नहीं पता था कि हमें कौन सा टीका लगवाया जा रहा है. हमने सरकार पर भरोसा किया. जबकि ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन का कहना है कि उनके देश में कोई भी भारतीय वैक्सीन जारी नहीं की गई है. जो हमारे मामले में झूठ प्रतीत हो रहा है."

Advertisement

COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेशन को पासपोर्ट से ऐसे करें लिंक

Featured Video Of The Day
Top International Headlines: Florida University Shooting | Russia Ukraine War | Israel Hamas War