रांची-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट में नवजात बच्चे की अटकी सांसें, मसीहा डॉक्टर ने ऐसे बचाई जान

आईएएस अधिकारी और प्रशिक्षण प्राप्त डॉक्टर डॉ. नितिन कुलकर्णी और रांची सदर अस्पताल के एक डॉक्टर ने आपातकालीन चिकित्सा सहायता के रूप में वयस्कों के लिए बने मास्क और अन्य दवाओं का उपयोग करके ऑक्सीजन की आपूर्ति की और नवजात का इलाज किया.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली: रांची से दिल्ली के लिए उड़ान भरी इंडिगो फ्लाइट में एक नवजात को अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद दो सह-यात्री, जो कि पेशे से डॉक्टर हैं वो बच्चे के बचाव में आए. आईएएस अधिकारी और प्रशिक्षण प्राप्त डॉक्टर डॉ. नितिन कुलकर्णी और रांची सदर अस्पताल के एक डॉक्टर ने आपातकालीन चिकित्सा सहायता के रूप में वयस्कों के लिए बने मास्क और अन्य दवाओं का उपयोग करके ऑक्सीजन की आपूर्ति की और नवजात का इलाज किया.

एक घंटे बाद फ्लाइट लैंड हुई तो मेडिकल टीम ने बच्चे को अपनी देखरेख में लिया और ऑक्सीजन सपोर्ट दिया. बच्चे की हृदय संबंधी बीमारी के इलाज के लिए माता-पिता बच्चे को एम्स, दिल्ली ले जा रहे थे. शनिवार को, इंडिगो की उड़ान के 20 मिनट बाद, विमान चालक दल ने एक आपातकालीन घोषणा की और संकट में फंसे एक बच्चे के लिए विमान में किसी भी डॉक्टर से चिकित्सा सहायता मांगी.

डॉ. कुलकर्णी ने कहा कि मां रो रही थी क्योंकि बच्चा सांस लेने के लिए हांफ रहा था. मैंने और डॉ. मोजम्मिल ने बच्चे की देखभाल की. ​​एक वयस्क मास्क के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई, क्योंकि किसी तरह कोई शिशु मास्क या कैनुला उपलब्ध नहीं था. उन्होंने कहा, "हमने मेडिकल रिकॉर्ड की जांच की. बच्चा जन्मजात हृदय रोग, पेटेंट डक्टस आर्टेरियोसस (पीडीए) से पीड़ित था. वे इसके लिए एम्स जा रहे थे. ड्रग्स किट से इंजेक्शन थियोफाइलिन दिया गया था. उन्होंने कहा, माता-पिता इंजेक्शन डेक्सोना ले रहे थे, जो बहुत मददगार साबित हुआ. 

Advertisement

 उन्होंने कहा कि इंजेक्शन और ऑक्सीजन के बाद बच्चे में सुधार के कुछ लक्षण दिखे और स्टेथोस्कोप से दिल की धड़कन की निगरानी की जा रही थी. डॉ. कुलकर्णी ने कहा कि ऑक्सीमीटर की कमी के कारण ऑक्सीजन संतृप्ति स्थिति का आकलन करना मुश्किल हो गया था.

उन्होंने कहा, "पहले 15-20 मिनट बहुत महत्वपूर्ण और तनावपूर्ण थे क्योंकि प्रगति का अनुमान लगाना मुश्किल था. आखिरकार आंखें सामान्य हो गईं और बच्चे ने आवाजें भी निकालीं." उन्होंने कहा कि केबिन क्रू बहुत मददगार था और उसने तुरंत सहायता प्रदान की.
डॉ. कुलकर्णी ने कहा, "हमने प्राथमिकता लैंडिंग और आगमन पर पूर्ण चिकित्सा सहायता का अनुरोध किया. " फ्लाइट सुबह 9.25 बजे उतरी और मेडिकल टीम बच्चे को ऑक्सीजन सपोर्ट देने के लिए पहुंची. डॉ कुलकर्णी ने कहा, "हम एक घंटे से अधिक के अपने प्रयासों के परिणाम से खुश और संतुष्ट थे."

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: इस बार Nitish Kumar को सत्ता वापस लाने में Women Voters का रहेगा मेन रोले?
Topics mentioned in this article