19 minutes ago

उत्तर प्रदेश में 105 प्राथमिक स्कूलों को बंद करने के सरकार के फैसले के खिलाफ आप नेता संजय सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार  किया है.  सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता संजय सिंह को हाईकोर्ट जाने को कहा है. संजय सिंह के वकील कपिल सिब्बल ने याचिका वापस ली. यूपी सरकार ने कम नामांकन वाले स्कूलों को बंद करने और उन्हें 3 किलोमीटर के दायरे में नजदीक वाले स्कूलों में विलय करने का फैसला लिया है. संजय सिंह ने यूपी सरकार के इस कदम को असंवैधानिक, मनमाना और शिक्षा के अधिकार कानून के खिलाफ बताते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था. 

उधर, हरियाणा के नूंह जिले में तीन अलग-अलग मामलों में लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में छह संदिग्ध साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल फोन, फर्जी सिम कार्ड, एटीएम कार्ड और अन्य डिजिटल सबूत बरामद किए हैं. पुलिस के अनुसार, दो भाइयों को 'नटराज पेंसिल कंपनी' के नाम पर घर बैठे काम दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने के आरोप में पकड़ा गया. 

Breaking Live Updates:-

Aug 18, 2025 16:21 (IST)

यूपी में 105 प्राथमिक स्कूलों को बंद करने के सरकार के फैसले के खिलाफ SC का सुनवाई से इनकार

उत्तर प्रदेश में 105 प्राथमिक स्कूलों को बंद करने के सरकार के फैसले के खिलाफ आप नेता संजय सिंह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार  किया है.  सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता संजय सिंह को हाईकोर्ट जाने को कहा है. संजय सिंह के वकील कपिल सिब्बल ने याचिका वापस ली. यूपी सरकार ने कम नामांकन वाले स्कूलों को बंद करने और उन्हें 3 किलोमीटर के दायरे में नजदीक वाले स्कूलों में विलय करने का फैसला लिया है. संजय सिंह ने यूपी सरकार के इस कदम को असंवैधानिक, मनमाना और शिक्षा के अधिकार कानून के खिलाफ बताते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था.

Aug 18, 2025 16:20 (IST)

पंजाब में 1158 असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन नई नियुक्तियों तक सेवा जारी रखेंगे : SC

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब में 1158 असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन को नई नियुक्ति होने तक अपनी सेवा जारी रखने की  इजाजत दे दी है. पंजाब सरकार ने छात्रों की पढ़ाई के नुकसान का हवाला देते हुए कोर्ट से पुराने आदेश में संशोधन की मांग की थी.  कोर्ट ने इस मांग को मंजूर कर लिया, लेकिन कहा कि इसकी एवज में असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन किसी दूसरे आर्थिक लाभ के हकदार नहीं होंगे. 14 जुलाई को SC ने  अपने आदेश में पंजाब में 1158 असिस्टेंट प्रोफेसर और लाइब्रेरियन की नियुक्ति को रद्द कर दिया था.

सुप्रीम कोर्ट ने तब कहा था कि नियुक्ति प्रकिया मनमानी रही, इसमें नियम कानून को ताक पर रख दिया गया और राज्य सरकार के पास इसे सही ठहराने के  लिए कोई वाजिब कारण नहीं है. कोर्ट ने पंजाब सरकार से UGC के नियमों के मुताबिक नए सिरे से नियुक्ति प्रकिया शुरू करने का निर्देश दिया था.

Aug 18, 2025 15:39 (IST)

विक्रमादित्य सिंह एक बार फिर विवाह बंधन में बंधेंगे

हिमाचल प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह एक बार फिर से  22 सितंबर को चंडीगढ़ की अमरीन कौर से विवाह बंधन में बंधेंगे.  सेक्टर-2 में आयोजित होने वाली रिस्पेशन  के लिए निमंत्रण कार्ड बांटे गए हैं. इस विवाह सामारोह में कांग्रेस के बड़े बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी व सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कई केंद्रीय मंत्री शामिल हो सकते हैं.

Aug 18, 2025 14:48 (IST)

भारत के लॉजिस्टिक्स सेक्टर की वैल्यू 2030 तक 800 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान

भारत के लॉजिस्टिक्स सेक्टर की वैल्यू 2030 तक 800 अरब डॉलर तक पहुंच सकती है और यह देश की कुल जीडीपी में 11 प्रतिशत का योगदान देगा। यह जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई. इस वृद्धि में बढ़त की वजह सरकारी पहल, तकनीक का एकीकरण, स्किल्ड वर्कफोर्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार होना है.

Aug 18, 2025 14:00 (IST)

मध्य प्रदेश कांग्रेस में फिर घमासान, राहुल ने जिला अध्यक्षों को दिल्ली बुलाया

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों की हुई नियुक्ति के बाद असंतोष के स्वर जोर पकड़ने लगे हैं, बयानबाजी हो रही है और इस्तीफे का दौर भी शुरू हो गया है. वहीं दूसरी ओर, नवनियुक्त जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षण के लिए 24 अगस्त को दिल्ली बुलाया गया है, जिसमें लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी संवाद करेंगे.

Aug 18, 2025 12:37 (IST)

एअर इंडिया ने तकनीकी खामी के कारण ज्यूरिख-दिल्ली उड़ान रद्द की

एअर इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने 17 अगस्त की अपनी ज्यूरिख-दिल्ली उड़ान तकनीकी कारणों की वजह से रद्द कर दी. हालांकि, विमान में सवार एक यात्री ने बताया कि उड़ान भरने से ठीक पहले इंजन में समस्या आने के कारण इसे रद्द कर दिया गया.

Advertisement
Aug 18, 2025 12:08 (IST)

झारखंड: आवासीय विद्यालय के छात्रावास में लगी आग, 25 लड़कियां बाल-बाल बचीं

झारखंड के लातेहार जिले में सोमवार सुबह एक आवासीय विद्यालय के छात्रावास के एक कमरे में आग लग गई. इस घटना में कम से कम 25 छात्राएं बाल-बाल बच गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी.

Aug 18, 2025 11:43 (IST)

राज्यसभा में एसआईआर के मुद्दे पर हंगामा, बैठक शुरू होने के पांच मिनट बाद ही दोपहर दो बजे तक स्थगित

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण सोमवार को राज्यसभा की बैठक शुरू होने के पांच मिनट के भीतर ही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई. हंगामे की वजह से उच्च सदन में आज भी शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो पाया.

Advertisement
Aug 18, 2025 10:50 (IST)

महाराष्ट्र के कई हिस्सों में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश जारी

नांदेड़ ज़िले में आज सुबह से भारी बारिश शुरू हो गई है. मुखेड़ तालुका में आज सुबह हुई बादल फटने जैसी बारिश से भिंगोली, भेंडेगांव, हसनाल, रावनगांव, भसवाड़ी, सांगवी भदेव समेत इलाके के कई गाँवों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच रही हैं. बुज़ुर्ग नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.

Aug 18, 2025 10:49 (IST)

राहुल गांधी ने औरंगाबाद देवकुंड सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना की

राहुल गांधी ने INDIA गठबंधन के नेताओं संग औरंगाबाद देवकुंड सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना कर देश में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. 

Advertisement
Aug 18, 2025 10:46 (IST)

ओडिशा: आय से अधिक संपत्ति के आरोप में इंजीनियर के परिसरों पर छापे

ओडिशा सतर्कता विभाग के अधिकारियों ने आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति के आरोप में एक सरकारी इंजीनियर के परिसरों पर सोमवार को तलाश अभियान शुरू किया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Aug 18, 2025 10:25 (IST)

सीवर टैंक में गिरने से दो श्रमिकों की मौत, आरोपी ठेकेदार गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर-115 स्थित सीवेज पंपिंग स्टेशन में गत शनिवार को सीवर टैंक में गिरने से दो श्रमिकों की मौत के मामले में दो आरोपी ठेकेदारों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
Aug 18, 2025 10:16 (IST)

बीजापुर में आईईडी विस्फोट, एक जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के जिला बीजापुर के नेशनल पार्क क्षेत्र में DRG की टीम माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी, तभी आईईडी ब्लास्ट हो गया. सर्चिंग के दौरान दिनांक 18 अगस्त को सुबह IED ब्लास्ट होने से बीजापुर डीआरजी टीम के एक जवान दिनेश नाग शहीद हो गए और तीन जवान घायल हैं.घायल तीन जवानों की स्थिति सामान्य एवं खतरे से बाहर है,

Aug 18, 2025 10:03 (IST)

राहुल गांधी ने औरंगाबाद से शुरू की दूसरे दिन की वोटर अधिकार यात्रा

बिहार: लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बिहार में अपनी 'वोटर अधिकार यात्रा' के दूसरे दिन की शुरुआत औरंगाबाद से की.

Aug 18, 2025 09:48 (IST)

दिल्ली : द्वारका के मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल में बम की धमकी, मौके पर पुलिस और बम निरोधक दस्ता

देश की राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-4 स्थित मॉडर्न कॉन्वेंट स्कूल में सोमवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल को बम धमाके की धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ. यह घटना 18 अगस्त की सुबह करीब 6:30 से 7:00 बजे के बीच की बताई जा रही है.

Aug 18, 2025 09:39 (IST)

वित्त मंत्री सीतारमण के जन्मदिन पर पीएम मोदी ने दी बधाई

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को उनके जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेताओं ने शुभकामनाएं दीं. देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री के तौर पर सीतारमण की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए नेताओं ने उनके नेतृत्व और योगदान की सराहना की.

Aug 18, 2025 08:36 (IST)

चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

कुल्लू, हिमाचल प्रदेश: क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कई भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया.

Featured Video Of The Day
Army Jawan Beaten: Meerut में Toll पर जवान से मारपीट के बाद बवाल, ग्रामीणों ने जमकर की तोड़फोड़
Topics mentioned in this article