पंजाब में कलह सही से निपटी भी नहीं है कि राजस्थान (Rajasthan Issue) का मामला अब सुर्खियों में है. दरअसल, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के घर पर हुई राजस्थान को लेकर अहम बैठक हुई है. सूत्रों के मुताबिक- कांग्रेस आलाकमान की सीएम गहलोत को हिदायत है कि जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार हो और पायलट के वफादारों को जगह दी जाए.इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल शामिल हुए. वहीं आज उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ देश भर में छठ पर्व (Chhath Puja) संपन्न हो गया. दिल्ली सहित देश भर के कई शहरों में श्रद्धालु नदी किनारे जुटे. बता दें कि दिल्ली में छठ के मौके पर यमुना में ज़हरीले झाग के मुद्दे पर जमकर राजनीति हो रही है. अब इस मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये राजनीति या तू-तू मैं-मैं का समय नहीं है.चाहे इस पार्टी के हों या उस पार्टी के, इस वक़्त सब एक साथ मिलकर छठ मनाएं. साथ ही केजरीवाल ने कहा कि छठ पर सकारात्मकता होनी चाहिए, मैं विरोधियों के सुख की भी कामना करता हूं. बिहार से लेकर अमेरिका तक श्रद्धालु सूर्य के अर्घ्य देकर पूजा का समापन करते दिखे.
उधर, दक्षिण भारत की बात करें तो तमिलनाडु में बारिश का कहर जारी है. आज भी भारी बारिश के आसार हैं. अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे चेन्नई में पानी निकालने के लिए पंप लगाए गए हैं, जिनकी संख्या करीब 500 बताई जा रही है. तमिलनाडु के नागापत्तिनम में लगातार बारिश से ज़्यादा बुरा हाल है, जिसके चलते बुधवार को NDRF टीम ने मदुरै से नागापत्तिनम की तरफ़ रुख किया है. नागापत्तिनम में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और NDRF टीम पूरी कोशिश में जुटी हुई है कि लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा सके. वहीं कोरोना संकट की बात करें तो देश में नए केसों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही है. देश में वैक्सीनेशन की रफ़्तार को लेकर आज अहम बैठक होने जा रही है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे और हर घर दस्तक कार्यक्रम पर बात होगी.
LIVE UPDATES
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के तौर पर पेश किए जा रहे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार यानी 16 नवंबर को उद्घाटन करेंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Covid-19) के 13,091 नए केस सामने आए हैं. ये मामले बुधवार की तुलना में 14.2 फीसदी ज़्यादा हैं. रिकवरी रेट 98.25 प्रतिशत है जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है. पढ़ें पूरी खबर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Poll) को लेकर रणनीति बैठक के लिए शुक्रवार से दो दिन के यूपी दौरे पर जाएंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) ने नासा (NASA) के साथ मिलकर चार अंतरिक्ष यात्रियों को इंटरनेशनल स्पेस सेंटर भेजने का मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च किया. इस मिशन में एक अनुभवी अंतरिक्ष यात्री और नासा के साथ भविष्य में चंद्र मिशन में शामिल होने वाले चालक दल के दो युवा भी थे.
तमिलनाडु में हो रही लगातार बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भर हुआ है. देखें तस्वीरें
देशभर में उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ छठ पूजा का समापन हो गया.