3 hours ago
नई दिल्ली:

आज 71वें नेशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान को फिल्म 'जवान' और विक्रांत मैसी को '12वीं फेल' के लिए संयुक्त रूप से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया. वहीं फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' के लिए रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया. शाहरुख खान, विक्रांत मैसी और रानी मुखर्जी तीनों को पहली बार नेशनल अवॉर्ड मिला. 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा इस साल 1 अगस्त 2025 को नई दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर में की गई थी. यह मौका और भी खास रहा क्योंकि शाहरुख खान और रानी मुखर्जी को पहली बार इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया.  इसका भव्य समारोह का आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया.

Sep 23, 2025 17:36 (IST)

विक्रांत मेस्सी को 12वीं फेल के लिए मिला अवार्ड

विक्रांत मेस्सी को 12वीं फेल के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

Sep 23, 2025 17:34 (IST)

रानी मुखर्जी को मिला नेशनल अवार्ड

रानी मुखर्जी को मिसेज चटर्जी वर्सस नॉर्वे के लिए नेशनल अवार्ड मिला. 

Sep 23, 2025 17:31 (IST)

मोहन लाल को मिला दादा साहेब फाल्के अवार्ड

मोहनलाल को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार दिया गया.  

Sep 23, 2025 17:29 (IST)

शाहरुख खान को जवान फिल्म के लिए मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

शाहरुख खान को जवान फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला.

Sep 23, 2025 17:06 (IST)

कठहल को सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला

सान्या मल्होत्रा ​​अभिनीत कठहल को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म चुना गया. 

Sep 23, 2025 17:04 (IST)

वश ने सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्म का पुरस्कार जीता

सर्वश्रेष्ठ गुजराती फिल्म का पुरस्कार वश को दिया गया. वश 2023 में रिलीज़ होने वाली एक गुजराती हॉरर फिल्म है.

Advertisement
Sep 23, 2025 17:03 (IST)

कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने ढिंढोरा बाजे रे के लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का पुरस्कार जीता

कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने ढिंढोरा बाजे रे के लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी का पुरस्कार जीता. (फोटो: डीडी नेशनल)

Sep 23, 2025 16:51 (IST)

12वीं फेल को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिलने पर ये बोले विधु विनोद चोपड़ा

निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में अपनी फिल्म "12वीं फेल" के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार स्वीकार किया. इस बारे में बात करते हुए विधु ने कहा कि ये मेरे लिए भी बड़ी जीत है. मुझे याद है कि मैं पहली बार यहां आया था जब लालकृष्ण आडवाणी सूचना एवं प्रसारण मंत्री थे. मुझे 1977 में "मर्डर एट मंकी हिल" के लिए 4,000 रुपये मिले थे, जो मेरा पहला पुरस्कार था. तो यही मेरी ज़िंदगी रही है.

Advertisement
Sep 23, 2025 16:48 (IST)

सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार हर्षवर्धन रामेश्वर को फ़िल्म "एनिमल" के लिए मिला

एनिमल संगीतकार हर्षवर्धन रामेश्वर को सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला. उन्होंने यह पुरस्कार जीवी प्रकाश कुमार के साथ "वाथी" (Vaathi) के लिए साझा किया.

Sep 23, 2025 16:31 (IST)

'धुंधगिरी के फूल' को सर्वेश्रेष्ठ साउंड डिजाइन

फिल्म 'धुंधगिरी के फूल' को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 में सर्वश्रेष्ठ साउंड डिज़ाइन (गैर-फीचर फिल्म) का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.

Advertisement
Sep 23, 2025 16:21 (IST)

क्षेत्रीय सिनेमा ने भी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई

क्षेत्रीय सिनेमा ने भी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई. मलयालम फिल्म आट्टम ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म, सर्वश्रेष्ठ पटकथा और सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार जीता. वहीं, कन्नड़ फिल्म कांतारा को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का सम्मान मिला और फिल्म के निर्देशक-कलाकार ऋषभ शेट्टी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया. 

Sep 23, 2025 16:21 (IST)

विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म घोषित

इस साल के पुरस्कारों में हिंदी फिल्मों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई बड़ी श्रेणियों में जीत दर्ज की. शाहरुख खान को जवान के लिए और विक्रांत मैसी को 12th फेल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला. वहीं, रानी मुखर्जी को मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का सम्मान दिया गया. विक्रांत मैसी की फिल्म 12th फेल को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म घोषित किया गया. इसके अलावा, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार मिला. हिंदी सिनेमा ने सर्वश्रेष्ठ गीत, सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी, सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार और सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म (कटहल) जैसे कई पुरस्कार भी अपने नाम किए.

Advertisement
Sep 23, 2025 16:15 (IST)

शाहरुख और विक्रांत मेस्सी को मिल रहा नेशनल अवार्ड

नेशनल अवार्ड कार्यक्रम के दौरान आज शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और विक्रांत मेस्सी को अवार्ड दिया जा रहा है. इसके लिए कार्यक्रम जारी है. 

Sep 23, 2025 14:37 (IST)

मालदीव के निकट मालवाहक जहाज से गिरने से भारतीय नागरिक लापता

मालदीव के निकट एक मालवाहक जहाज से एक भारतीय नागरिक गिर गया और उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। मंगलवार को मीडिया में आई खबर में यह जानकारी दी गई. समाचार पोर्टल ‘सन.एमवी’ की रिपोर्ट के अनुसार यह घटना सोमवार को हुई. भारतीय ध्वज वाले पोत एमएसवी दौला का चालक दल का सदस्य विलिमाले से लगभग एक किलोमीटर उत्तर में समुद्र में गिर गया.

Sep 23, 2025 14:13 (IST)

चीन: गुआंगदोंग प्रांत में 'तूफान रागासा' को लेकर चेतावनी जारी

दक्षिण चीन के गुआंगदोंग प्रांत में मंगलवार सुबह 10 बजे टाइफून रागासा को लेकर चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 24 घंटे के भीतर शक्तिशाली तूफान चीन के मध्य या पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में दस्तक दे सकता है.

Sep 23, 2025 13:20 (IST)

मानहानि कानून को अपराधमुक्त करने का समय आ गया है: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने ‘फाउंडेशन फॉर इंडिपेंडेंट जर्नलिज्म’ द्वारा एक आपराधिक मानहानि मामले में उसे जारी किए गए समन को रद्द करने के अनुरोध वाली याचिका पर सुनवाई को लेकर सहमति जताते हुए कहा कि मानहानि कानून को अपराधमुक्त करने का समय आ गया है.

Sep 23, 2025 11:40 (IST)

ईडी ने भूमि ‘घोटाले’ के संबंध में झारखंड, दिल्ली में छापे मारे

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन की जांच के तहत झारखंड और दिल्ली में छापे मारे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत रांची में कम से कम छह और दिल्ली में तीन परिसरों पर छापेमारी की.

Sep 23, 2025 11:29 (IST)

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के खिलाफ दी चेतावनी

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने राजनीतिक कार्यकर्ताओं को किसी भी स्थान पर उनकी तस्वीरों वाले पोस्टर चिपकाने से बचने को कहा.

Sep 23, 2025 10:44 (IST)

हिमाचल में मानसून से मरने वालों की संख्या 451 तक पहुंची

हिमाचल प्रदेश में विनाशकारी मानसून ने 20 जून से अब तक 451 लोगों की जान ले ली है, जिनमें से 262 मौतें भूस्खलन, अचानक बाढ़, बादल फटने, डूबने, बिजली का झटका लगने और बिजली गिरने जैसी बारिश से संबंधित आपदाओं के कारण हुईं, जबकि 189 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हुई.

Sep 23, 2025 10:02 (IST)

उन्नाव: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 232 पर हादसा, 3 की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर उन्नाव के देवखरी गांव के पास माइल स्टोन 232 पर मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. जहां एक अनियंत्रित ट्राला सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया, जिससे ट्रक के टायर बदल रहे चालक और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्राला का चालक भी केबिन में फंस गया, जिसे यूपीडा और पुलिस की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी भी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रहा.

Sep 23, 2025 09:07 (IST)

हावड़ा में भारी बारिश के कारण जलभराव से रेलवे ट्रैक और दुकानें जलमग्न

कोलकाता, पश्चिम बंगाल: हावड़ा में भारी बारिश के कारण जलभराव से रेलवे ट्रैक और दुकानें जलमग्न हुईं.

Sep 23, 2025 09:05 (IST)

आंध्र प्रदेश में GST 2.0 सुधारों पर जागरूकता अभियान

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने विधानसभा में घोषणा की कि राज्य सरकार 'GST 2.0' सुधारों को लेकर एक महीने लंबा जागरूकता अभियान चलाएगी. इस अभियान का उद्देश्य लोगों को हाल ही में किए गए अप्रत्यक्ष कर प्रणाली के पुनर्गठन से होने वाले लाभों के बारे में जागरूक करना है, जिससे आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में कमी आई है.

Sep 23, 2025 08:51 (IST)

इंदौर: विजय नगर में इमारत ढहने से 14 घायल

इंदौर के विजय नगर इलाके में सोमवार शाम एक व्यावसायिक इमारत अचानक ढह गई, जिसमें 14 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद बचाव कार्य शुरू किया गया. इंदौर के पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार के अनुसार, हादसे के समय इमारत में 10 लोग फंसे थे, जिन्हें सुरक्षित निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Sep 23, 2025 07:11 (IST)

कोलकाता में एआई की थीम वाला पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र

नवरात्र के मौके पर देशभर में दुर्गा पूजा के पंडाल सजे हैं लेकिन कोलकाता में लगे पंडालों की बात ही कुछ और है. कोलकाता में लगा एक पंडाल एआई थीम पर बना है, जिसे देखने वालों की खूब भीड़ उमड़ रही है.

Featured Video Of The Day
धरती का सबसे ताकतवर तूफान! Tabahi Machane Nikla Super Typhoon Ragasa! Hong Kong-China Red Alert!
Topics mentioned in this article